सारा ने गृह मंत्री अमित शाह को किया बर्थडे विश, ट्रोलर्स बोले- ''इसको लग रहा है ट्वीट करने से NCB इसे पकड़ेगी नहीं''
10/23/2021 1:05:01 PM

मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना ली है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। 22 अक्तूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह का बर्थडे थी। सारा ने ट्वीट कर अमित शाह को बर्थडे विश किया, जिसके कारण एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।
सारा ने ट्वीट कर लिखा- 'माननीय केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'। सारा ने जैसे ही ये ट्वीट किया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सारा के इस ट्वीट को यूजर्स उनसे जुड़े ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ रहे हैं। याद दिला दें कि बीते साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सितारों का नाम ड्रग्स केस से जुड़ा था। इनमें एक सारा अली खान भी थी। सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं।
एक यूजर ने मीम बनाते हुए लिखा- 'सारा का नाम रेड वाली लिस्ट से काट दो'।
दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब तुम सुरक्षित जगह पर हो'।
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इसको लग रहा है कि यह ट्वीट करने से नार्कोटिक्स इसे पकड़ेगी नहीं।'
बता दें शाहरुख खान के बेटे ड्रग्स केस में आर्थर जेल में बंद हैं। एनसीबी ने 3 अक्तूबर को आर्यन को गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी ने इस मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर छापा मारा था और पूछताछ के लिए बुलाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!