सारा अली खान ने सलमान खान को बुलाया ''अंकल'' तो नाराज हुए ''दबंग खान'''', बोले-''तुम्हारी फिल्म तो गई अब''
6/25/2022 9:53:11 AM

मुंबई: आईफा अवार्ड्स 2022 का आयोजन 2 से 4 जून तक अबु धाबी में हुआ। इस अवार्ड शो में कई स्टार्स ने शिरकत की। शनिवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर आईफा अवार्ड्स 2022 टेलिकास्ट होगा। शो के कई प्रोमो आ चुके हैं। शुक्रवार को एक नया प्रोमो जारी किया गया है।
इस दौरान स्टेज पर सलमान खान और सारा अली खान हैं। सारा बात-बात में सलमान को ‘अंकल’ कह देती हैं तो इतना सुनते ही भाईजान को गुस्सा आ जाता है। वीडियो में सारा को सलमान की खिंचाई करते भी देखा जा सकता है।
वीडियो के शुरुआत में सारा अली खान, सलमान खान से कहती हैं कि वह कुछ ब्रैंड्स लॉन्च करना चाहती हैं। सारा कहती हैं'-मैं कोई ब्रांड्स लॉन्च करने जा रही हूं। सलमान अंकल के साथ।'
तब सलमान कहते हैं- 'तुम्हारी फिल्म तो गई अब' सारा पूछती हैं- 'मेरी पिक्चर क्यों गई?' सलमान कहते हैं-'आपने सबके सामने मुझे अंकल बुलाया। सारा ने रिप्लाई दिया आपने बोला, अंकल बुलाओ।'इसके बाद सलमान और सारा फिल्म ‘जुड़वा‘ के गाने ‘टन टना टन‘ पर साथ में डांस करते हैं।
इस शो को सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने मिलकर होस्ट किया है। अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे, सारा अली खान, नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस इस बार तहलका मचा देने वाली होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर