Inside Pictures: करण जौहर की पार्टी में अनन्या संग सारा की मस्ती, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग हसीनाओं ने यूं दिए कैडिंड पोज
1/16/2021 10:00:32 AM

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में पार्टीज का बहुत ज्यादा क्रेज है। हालांकि कोरोना की वजह से इन पार्टीज पर थोड़ा ब्रेक लग गया था। इब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और एक बार फिर से पार्टीज का दौर शुरू हो गया है। बॉलीवुड में रात-रात भर पार्टीज चलेंगी। ग्लैमर अवतार में सितारें इन पार्टीज में पहुंचते हैं और खूब मस्ती करते हैं। बीते दिन ही करण जौहर के घर डिनर पार्टी का आजयोजन किया गया।
जहां सारा अली खान, अनन्या पांडे, गौरी खान से लेकर कई स्टार्स पहुंचे। इस दौरान की इनसाइड तस्वीरें भी सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। पार्टी की तस्वीरें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अफने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह सारा अली खान और अनन्या पांडे से साथ नजर आ रहे हैं।
लुक की बात करें तो अनन्या व्हाइट टाॅप और डेनिम में स्टनिंग दिखीं। वहीं सारा लूज ओरेंज टी-शर्ट और डेनिम शाॅर्ट्स में स्टाइलिश नजर आईं। मनीष मल्होत्रा ब्लैक सूट में हैंडसम दिखे।
इन तस्वीरों में सारा और अनन्या के बीच जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सारा और अनन्या करण की पार्टी में एक साथ एक ही कार में आईं थीं। सारा और अनन्या की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सारा को आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया। जो 25 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा की वरुण धवन के साथ केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है।
इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। अनन्या जल्द ही शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास विजय देवरकोंडा के साथ भी फिल्म भी है।