चाइनीज ऐप्स बैन होने पर आया सपना चौधरी का बयान, TikTok पर थे लाखों फॉलोअर्स

7/2/2020 11:47:23 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत-चीन विवाद के बाद देश की सरकार ने चीन को हर तरह से सबक सिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है। देश में लगातार चाइनीज प्रोडक्ट्स बॉककॉट की मांग बढ़ रही है। इसी बीच सरकार ने टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार के इस फैसले का लोगों ने भारी संख्या में समर्थन किया है। वहीं टिक-टॉक ऐप के बंद होने पर मशहूर डांसर सपना चौधरी का रिएक्शन सामने आया है।

PunjabKesari


बता दें सपना चौधरी टिक-टॉक पर काफी एक्टिव थी और उनके इस ऐप पर लाखों के करीब फॉलोवर्स भी थे। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया 'सरकार ने 59 एप को बैन कर दिया है जिसमें Tiktok भी शामिल है। मैं सरकार के इस फैसले की पूर्णता सराहना करती हूं और ये बहुत ही अच्छा फैसला है। साथ ही जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं उनको मैं समझाना चाहती हूं कि हम चीन की एप इस्तेमाल करते है, तो उनको फंड जाता है, उनको पैसा जाता है और उसी पैसे का वो गलत इस्तेमाल हमारे ऊपर करते हैं। तो ये गलत बात है।'

 

View this post on Instagram

अनेकता में एकता, ही हमारी शान है। इसलिए, हमारा भारत 🇮🇳 महान है। #india #proudtobeindian #gowithindian #positivevibes

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना ने आगे कहा, 'आपको सरकार का साथ देना चाहिए। इस फैसले की सराहना करनी चाहिए और जितने भी हमारे फौजी भाई लद्दाख की सीमा पर खड़े हैं, उनका हाथ जोड़कर मैं धन्यवाद करती हूं। जय हिंद जय भारत।'

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द भी भारत में भी टिकटॉक जैसे एप लॉन्च किए जा सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News