Video: लाइव आकर दिल्ली सरकार पर जमकर बरसीं सपना चौधरी, CM अरविंद केजरीवाल से पूछा ये सवाल
11/25/2020 10:19:07 AM

मुंबई: हरियाणवी डांसर और बिग बाॅस फेम सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना अक्सर लाइव आकर फैंस से बातचीत करती रहती हैं और तो और कईं मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं। हाल ही में सपना चौधरी एक बार फिर लाइव आईं। इस लाइव के दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सपना ने कहा-'मुझे केजरीवाल साहब से एक बात पूछनी है। अभी दिवाली के वक्त केजरीवाल साहब ने अक्षरधाम मंदिर पर एक शो किया था जिसमें हजारों की तादात में नीचे भीड़ खड़ी थी और कम से कम 100 आर्टिस्ट वहां थे। केजरीवाल साहब क्या वहां कोरोना नहीं फैलता? मार्केट में कोरोना नहीं फैलता?बस स्टैंड पर भीड़ खड़ी होती है वहां कोरोना नहीं फैलता?'
वीडियो में आगे सपना ने कहा-मुझे आपसे बस ये पूछना है कि सिर्फ शादियों से ही कोरोना कैसे फैलता है। आपको शायद ये एहसास नहीं होगा कि एक शादी फंक्शन में कितने लोगों को रोजगार देता है। कैटरिंग वाले, परफॉर्मिंग आर्टिस्ट, घोड़ी वाले, टैंट वाले और न जाने कितने लोग सिर्फ इन्हीं शादियों के सीजन में कमाते हैं। इन्हीं तीन-चार महीनों में उन्हें रोजगार मिलता है अब वो कहां जाएंगे?
बता दें कि सपना हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उनके मां बनने की खबर सामने आई थी। सपना ने अक्टूबर में एक बेटे को जन्म दिया। सपना ने इसी साल जनवरी में हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी की थी। सपना की शादी और बच्चे की खबर अचानक सामने आने से हर कोई हैरान था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ