पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय से पूछताछ पर संजय राउत की प्रतिक्रिया- जया बच्चन का गुस्सा उनके परिवार पर निकाला जा रहा

12/21/2021 12:41:59 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार मुश्किलों में हैं। बीते सोमवार  अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ की गई। एक्ट्रेस को दिल्ली के ED ऑफिस में पूरे छह घंटे की पूछताछ के बाद फ्री किया गया। इस पर सांसद और ऐश्वर्या की सास जया बच्चन ने राज्य सभा में केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला। वहीं अब इस पूरे मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

संजय राउत ने ऐश्वर्या राय से पनामा पेपर मामले में पूछताछ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘जया बच्चन के लिए जो नाराजगी है वो केंद्र सरकार उनके परिवार वालों पर निकाल रही है। ऐश्वर्या के बाद अब बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस भेजा जाएगा।’

 

संजय राउत ने कहा, ‘जया बच्चन विपक्षी पार्टियों के साथ खड़ी हैं। उनका साथ दे रही हैं। इससे केंद्र की मोदी सरकार नाराज है। इसी वजह से बच्चन परिवार को ईडी द्वारा नोटिस भेजवाया जा रहा है। ऐश्वर्या के बाद ईडी की ओर से जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और परिवार के अन्य सदस्यों को भी नोटिस भिजवाया जाएगा।’

 

इधर ऐश्वर्या राय से ईडी पूछताछ शुरू थी उधर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्य सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमले कर रही थीं। जया बच्चन के बोलने के क्रम में कुछ सत्ताधारी बीजेपी के सदस्यों ने टोकाटोकी की। इससे जया बच्चन और भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी के अब बुरे दिन आने वाले हैं। यह मेरा शाप है।’

 

जया बच्चन बोलीं- ‘आपलोगों की ओर से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। आप लोगों को चर्चा होने नहीं देना है। लीजिए हम सबका गला घोंट दें, आप ही सभागृह चलाएं। आप इस सदन के और बाहर बैठे 12 सदस्यों के साथ क्या कर रहे हैं? हमें न्याय चाहिए, लेकिन सत्ताधारियों से इसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती।’ इस दौरान जया बच्चन इतने गुस्से में थीं कि बोलते हुए उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जया बच्चन के बयान पर सदन में काफी हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

Content Writer

suman prajapati