संजय मिश्रा और करण आनंद Jaaiye Aap Kahan Jaayenge के साथ लगाएंगे Humour का तड़का

9/8/2022 12:33:03 PM

नई दिल्ली। संजय मिश्रा और करण आनंद एक साथ लेकर आ रहे हैं 'जाइए आप कहां जाएंगे' नाम की एक फिल्म है। ये फिल्म  वुमेन एंपावरमेंट को बढ़ावा देती है। इस फिल्म को निखिल राज द्वारा लिखा निर्देशित किया जाने वाला हैं। यह ह्यूमरस ड्रामा महिलाओं की बेसिक नीड्स की कमी के सिंपल लेकिन रिलेवेंट मुद्दे पर रोशनी डालती है, जो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को भी  ट्रिगर करता है। इस फिल्म को फन एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है वहीं फिल्म के को-प्रोडक्शन का काम पुरजीत प्रोडक्शंस का है। इस फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने के लिए तैयार है।

 

इस फिल्म की पॉवरफुल कास्ट को लीड कर रहें है दमदार एक्टर संजय मिश्रा जिन्हें ऐसी फिल्म पेश करने के लिए जाना जाता है, जो एंटरटेनमेंट के अलावा और भी बहुत कुछ बताती हैं। इसके साथ ही फिल्म में करण आनंद और एम मोनल गज्जर भी प्रमुख भुमिकाओं में हैं। आनंद को गुंडे और किक से अन्य हिट फिल्मों के बीच याद किया जा सकता है। बता दें, करण आनंद गुंडे और किक जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

 

ऐसे में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा कहते हैं, "मुझे फिल्म का कॉन्सेप्ट  बहुत दिलचस्प लगा और इसे पूरे दिल से बताया गया था। फिल्म एक परिवार में रिश्तों की कहानी है। कैसे पुरुष अपनी कंडीशनिंग से दूर हो जाते हैं इसे केयर और कम्पैशन के साथ लिखा गया है। मैं इस फिल्म की शूटिंग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" करण आनंद कहते हैं, “मेरे लिए, संजय मिश्रा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना एक बहुत बड़ा सम्मान है। वह एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने क्राफ्ट को लेकर इतने श्योर हैं कि उनके जैसे ही फ्रेम में रहने के लिए, आपको अपने एक्टिंग स्किल्स को एक स्टेज और ऊपर ले जाना होगा और अपना बेस्ट देना होगा। मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

 

वहीं लीड एक्ट्रेस एम मोनल गज्जर ने आगे कहा कि मैं इस फिल्म में इतना दिलचस्प किरदार निभाने में सक्षम होने के लिए ख़ुशी महसूस कर रही हूं। जो चीज इसे और भी खास बनाती है वह यह है कि इस फिल्म में मुझे अकेले संजय मिश्रा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का मौका मिल रहा हैं। जाइए आप कहां जाएंगे डायरेक्टर और राइटर निखिल राज की एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं शूटिंग शुरू करने और इसे अपने सभी दोस्तों, फैन्स और परिवार के साथ साझा करने के लिए वास्तव में एक्साइटेड हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस तरह के सब्जेक्ट को पसंद करेंगे।

 

इस पर डायरेक्टर निखिल राज का कहना हैं, "मैंने एक कहानी में उन सभी किरदारों को एक साथ रखने का प्रयास किया है, जिनका मैंने अपने जीवन में व्यक्तिगत अनुभव किया है। मेरा मानना ​​है कि महिलाएं हमारे समाज का एक मजबूत हिस्सा हैं, लेकिन 21वीं सदी में भी किसी गांव या शहर की महिला को अपने घर के बाहर ब्लैडर प्रेशर की एक बहुत ही आम समस्या का सामना करना पड़ता है। मैंने रियल किरदारों और रिश्तों के जरिए इस सबजेक्ट को छूने की कोशिश की है, लेकिन ह्यूमरस अंदाज में। मुझे उम्मीद है कि मेरे दर्शक अंडरटोन इमोशन को समझेंगे। जाइए आप कहां जाएंगे को हनवंत खत्री और फन एंटरटेनमेंट के ललित किरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा हैं। जबकि, फिल्म को पूरजीत प्रोडक्शंस ने को-प्रोड्यूस किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Related News

Recommended News