अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रस्थानम'' को लेकर संजय दत्त ने कही ये बात

8/30/2019 9:57:44 PM

मुंबईः बालीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रस्थानम' के टाइटल सांग की लाचिंग के मौके पर संजय ने शुक्रवार को कहा ‘‘ मैने अपने जीवन में कई कहानियां लिखी है। ‘बीबी' से गुजारिश है कि अपने प्रोडक्शन हाउस में मेरी लिखी हुई किसी एक कहानी पर फिल्म बनाए। '' 

संजय दत्त ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। वह अपने फिल्मी करियर से संतुष्ट है। प्रस्थानम में राजनीतिज्ञ का किरदार निभाया है लेकिन असल जीवन में उनकी राजनीति में आने की कोई इच्छा नहीं है। 

उनसे पूछा गया कि मराठी फिल्म ‘बाबा' को उन्होने अपने स्वर्गीय पिता ‘सुनील दत्त' को समर्पित किया था, क्या वह प्रस्थानम को ऐसे किसी राजनेता को समर्पित करेंगे जिसने उन्हे राजनीति में आने में मदद की। संजय दत्त ने कहा कि वह यह फिल्म किसी राजनेता की बजाय उत्तर प्रदेश को समर्पित करना पसंद करेंगे क्योकि यह प्रदेश उनके घर जैसा है।       

संजय ने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2010 में तेलगू में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रस्थानम' के मुकाबले यह फिल्म कई मायनो में बेहतर होगी और टिकट खिड़की में दर्शकों को खीचने में सफल होगी। 

Pawan Insha