''संजू'' देखने के बाद कुछ एेसा था संजय दत्त का रिएक्शन, फिल्म को लेकर किए कई खुलासे

7/13/2018 11:18:17 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने फिल्म 'संजू' देखी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दौरान बताया की उन्हें फिल्म कैसी लगी। उन्होंने कहा, ''अपनी जर्नी को मूवी के जरिए दोबारा से देखना मेरे लिए मुश्किल था। मैंने काफी देर तक अपने इमोशन को कंट्रोल किया। जब मूवी खत्म हुई तो मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैं बहुत रोया। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये मेरी बायोपिक है। मैं फिल्म खत्म होने के बाद विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी के गले लगकर 20 मिनट तक खूब रोया।''

 

PunjabKesari


संजय दत्त ने उन आरोपों के जवाब भी दिए, जिनमें कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी छवि बदलने के लिए संजू बनाई। संजय दत्त ने कहा कि कोई किसी की छवि बदलने के लिए 30-40 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा। मैंने सच्चाई बताई है, जिसे भारत ने स्वीकारा है। लोगों ने मेरी जिंदगी की गलतियों से सीखा है।

PunjabKesari


संजय दत्त ने कबूल किया कि AK-56 को अपने पास रखना भूल थी। जब संजय से पूछा गया कि राइफल को पास रखते हुए उनके जहन में क्या चल रहा था और उन्हें क्यों असॉल्ट राइफल की जरूरत महसूस हुई थी, तो उन्होंने कहा, 'ये गलती थी। मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने सही काम किया था।मैं अपने किए का भुगत चुका हूं।'

 

PunjabKesari

 

संजय दत्त ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि दरअसल राजकुमार हिरानी को संजू पर फिल्म बनाने की सलाह उनकी पत्नी मान्यता ने दी थी। उन्होंने हिरानी को संजू की जिंदगी से जुड़े 2-3 हादसे बताए तो वे सुनकर आवाक रह गए। इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया। संजय ने बताया कि उनकी जिंदगी में दो महिलाओं की बड़ी भूमिका है। एक उनकी मां और दूसरी उनकी पत्नी मान्यता दत्त। संजय ने कहा कि जब वे जेल में थे, तब उनकी पत्नी ने काफी जिम्मेदारी से बच्चों को संभाला और उन्हें भी भरोसा दिया कि सब कुछ ठीक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News