शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने दबाए पत्नी के पैर, वीडियो शेयर कर मान्यता बोलीं- मैंने बेस्ट दिन आपके साथ बिताए हैं

2/11/2022 6:54:19 PM

मुंबई. एक्टर संजय दत्त और मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल को सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस खास मौके पर मान्यता ने संजय का एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है।

PunjabKesari
वीडियो में संजय व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। मान्यता दिखाई नहीं दे रही है केवल उनके पैर नजर आ रहे हैं। एक्टर पत्नी के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- 'मेरे सबसे बेस्ट दिन आपके साथ बिताए गए हैं। आप जिस तरह हो, उसके लिए आपको प्यार करती हूं। हैप्पी ऐनिवर्सिरी।' इसके साथ उन्होंने कई हैशटैग दिए हैं। #blessed #love #grace #positivity #dutts #beautifullife #thankyougod

View this post on Instagram

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)

बता दें संजय ने साल 2008 में मान्यता से शादी की थी। दोनों ने गोवा में प्राइवेट वेडिंग की थी। दो साल बाद मान्यता मां बनीं और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। एक बेटा शाहरान और एक बेटी इकरा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News