संजय दत्त और उनकी पत्नी अपने बच्चों को देना चाहते हैं नॉर्मल चाइल्डहुड

11/16/2019 5:41:49 PM

नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पत्नी मानयता दत्त (Manyata Dutt) के बच्चे शाहरान और इकरा हाल ही में नौ साल के हो गए है, ऐसे में उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर उन पर बेशुमार प्यार की बरसात की थी। हालाँकि, दिलचस्प बात यह है कि अन्य स्टार किड्स के विपरीत, संजय और पत्नी मानयता दोनों यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चे पपराजी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

 

ऐसे समय में जब  स्टार किड्स सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे है तो दत्त दंपति अपने बच्चों को सुर्खियों से दूर रखने का प्रबंधन कैसे करती है? इस पर मान्यता कहती हैं, '' मैं यह जानती हूँ कि स्टार किड्स होने के नाते मेरे बच्चों को मिलने वाला एक्सपोजर लेवल और अटेंशन अलग है। और मैं इस बात से भी वाकिफ रखती हूं कि इसका उन पर क्या असर हो सकता है।

 

मान्यता ने अपने बच्चों की परवरिश को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड  (Bollywood) की इस जोड़ी ने अपने बच्चों की परवरिश एक निश्चित तरीके से करने का फैसला किया है। इसके बारे में बताते हुए मान्यता कहती हैं, "हम दोनों स्पष्ट हैं कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अधिक से अधिक सामान्य रूप से बड़े हों। हम किसी भी अन्य माता-पिता की तरह अनुशासन रखते हैं और जितना संभव हो सके उनकी नियमित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर, उन्हें इन सब चीज़ों से दूर रखने की कोशिश करते हैं। मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि इन दोनों की परवरिश अच्छी हुई है।

 

प्रोडक्शन के साथ एक ट्रेडिंग कंपनी चला रही हूं- मान्यता

एक तरफ जहाँ संजय फिल्मों में व्यस्त हैं, वहीं मान्यता अपना घर और प्रोडक्शन हाउस संभालने में व्यस्त है। यह पूछे जाने पर कि वह क्या चीज है जो उन्हें रचनात्मक रूप से दिलचस्प लगता है, वह कहती है, "मैं प्रोडक्शन हाउस के अलावा, सालों से एक ट्रेडिंग कंपनी चला रही हूं। मुझे लिखने और आर्ट्स का भी शौक है। मेरा बाकी समय मेरे परिवार को समर्पित है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेरे दोनों हाथ भरे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News