Rammo Rammo Song: गुजराती छोरी बन संजय दत्त संग सोनाक्षी का गरबा, उदित नारायण-नीति मोहन की आवाज ने जीता फैंस का दिल
8/10/2021 5:05:57 PM

मुंबई. फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का नया सॉन्ग 'रम्मो-रम्मो' आउट हो गया है। सॉन्ग में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी गुजराती ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्लिवर ज्वैलरी पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और लो बन से सोनाक्षी ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
गुजराती लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं संजय गुजराती धोती कुर्ते में नजर आ रहे है। इसके साथ संजय ने गुजराती पगड़ी पहनी हुई है। सोनाक्षी संजय के साथ गरबा करती हुई दिखाई दे रही है। इस गाने को उदित नारायण, पलक मुच्चल और नीती मोहन ने गाया है। तनिष्क बाग्ची ने इस गाने का संगीत किया है। फैंस इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और एमी विर्क में मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिषेक दुधैया ने डायरेक्ट किया है। भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक ने इस फिल्म को प्रोडयूस किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

सैन्यकर्मी के लिए वायुसेना के विमान से हृदय को इंदौर से पुणे पहुंचाया