सुशांत सिंह की को-स्टार संजना सांघी ने ''सेव द चिल्ड्रन'' फाउंडेशन से मिलाया हाथ, 57 जिलों में वंचित और गरीब परिवारों को मुहैया कराएंगी दवा और खाना

5/14/2021 7:47:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। ऐसे संकट के समय में बॉलीवुड हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं। अब तक कई सितारें जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा चुके हैं। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार संजना सांघी ने भी कोविड-19 से पीड़ित बच्चों और उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए सेव द चिल्ड्रन फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। इसकी बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी है।

 

इस फाउंडेशन के जरिए संजना सांघी देश के दूरदराज वाले इलाकों में कमजोर और वंचित समुदायों के पीड़ितों को सहायता पहुंचाएंगी। इसे लेकर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं सेव द चिल्ड्रन के साथ जुडी हूं और हमारा उद्देश्य है प्रोटेक्ट ए मिलियन भारत के सुदूर इलाकों के 57 जिलों में वंचित और आर्थिक कमजोर परिवार और उनके बच्चों को ऑक्सीजन, क्रिटिकल केयर, आवश्यक दवा, मनो-सामाजिक समर्थन और खाने के पैकेट पहुंचाना। हमारा लक्ष्य ऐसे एक मिलियन बच्चों और परिवारों तक पहुंचना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें इलाज की जरूरत है और हम बिना आपके सपोर्ट के इस कार्य को नहीं कर सकते।’


View this post on Instagram

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरे साथ जुड़े और बच्चों को बचाएं क्योंकि हम भविष्य की रक्षा के लिए लड रहे हैं। मैं वादा करती हूं कि आप जीवन को बेहतर बनाएंगे और उन लोगों के जीवन को बचाएंगे। जो थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क और दवा जैसी मूल चीजों की सुविधा दी जा सके। आइए हम अपने दिलों को खोल कर मदद करें, जैसा कि हम पहले भी अपने देश के बच्चों के लिए लड़ते आएं हैं।’


बता दें, संजना ने अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘रॉकस्टार से की थी। इस के बाद वह  ‘हिंदी मीडियम’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। एक्ट्रेस को आखिरी बार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में देखा गया। हाल ही उनका सिंगर गुरू रंधावा के साथ सॉन्ग ‘मेंहदी वाले हाथ’ रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Content Writer

suman prajapati