पाक एक्ट्रेस वीना मलिक पर भड़कीं टेनिस स्टार, पति शोएब मलिक संग पार्टी करती दिखीं सानिया

6/18/2019 2:02:07 PM

मुंबई: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा वीडियो और तस्वीरों पर खूब चर्चा हो रही है। इस तस्वीर  में दिख रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स सानिया मिर्जा के साथ एक होटल में पार्टी कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को लोग सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।

तस्वीर के सामने आने के बाद से ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शनिवार की रात इंग्लैंड में डिनर के लिए एक रेस्तरां में गए थे, जबकि अगले दिन भारत से मैच था। कहा जा रहा है कि इन्हें अपनी फिटनेस की बिल्कुल चिंता नहीं की। इतना ही नहीं इसके बाद सानिया मिर्जा को भी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की ट्विटर पर आपस में भिड़ गई हैं और दोनों के बीच ट्विटर वॉर चल रही है।

दरअसल, इस वीडियो में सानिया अपने पति शोएब और बच्चे के साथ एक जंक फूड वाले रेस्ट्रॉन्ट में गईं। इस पर वीना ने उनकी आलोचना की और ट्वीट करते हुए लिखा-'सानिया, मैं तुम्हारे बच्चे को लेकर चिंतित हूं। तुम लोग उसे शीशा पैलेस ले गए। क्या यह उसकी सेहत के लिए खतरनाक नहीं है? जहां तक मुझे याद है आर्चीज सिर्फ जंक फूड के लिए ही जाना जाता है और वहां जाना ऐथलीट या फिर बच्चे के लिए ठीक नहीं है। क्या आपको यह पता नहीं है आप खुद एक एथलीट हैं और मां भी। यह आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए क्योंकि आप एक मां भी हैं और एक ऐथलीट भी।'

 

इसके बाद सानिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चे की परवरिश को लेकर उठाए गए सवाल सानिया को सहन नहीं हुए और उन्होंने वीना को जवाब देते हुए लिखा- 'वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी। इसके लिए न तो आपको चिंता करने की जरूरत है और न ही बाकी दुनिया को। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अन्य लोगों के मुकाबले अपने बेटे का ध्यान अच्छी तरह रखती हूं। दूसरी बात यह कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न तो डायटिशन हूं और न ही उनकी मां या प्रिंसिपल या फिर टीचर।' 

सानिया के ट्वीट का वीना ने जवाब देते हुए लिखा- 'यह जानकर अच्छा लगा कि बच्चा आपके साथ नहीं था। क्या मैंने ये कहा था कि आप पाकिस्तानी टीम की डाइटीशियन या मां हैं? मैंने ये कहा कि आप एक एथलीट हैं और आपको पता होना चाहिए कि फिटनेस कितनी अहम है और क्या आप एक क्रिकेटर की पत्नी नहीं हैं? आपको उनकी सेहत की भी चिंता करनी चाहिए? क्या मैं गलत कह रही हूं?'

 

इसके बाद सानिया ने एक और ट्वीट किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। जिसका स्क्रीनशॉट खुद वीना मलिक ने शेयर किया। इस ट्वीट में सानिया ने कहा था- 'हमें पता है कि कब सोना है, जागना है और क्या खाना है। सबसे अहम और चिंता की बात यह है कि आपने पत्रिकाओं के कवर पेज के लिए जो कुछ किया है वो बच्चों के लिए बहुत शालीन नहीं है। क्या आपको नहीं पता है कि यह खतरनाक है? लेकिन हमारी चिंता के लिए आपका बहुत शु्क्रिया।'

 

वहीं वीना मलिक ने ट्वीट डिलीट करने को लेकर सानिया से कहा कि कुछ हिम्मत रखें और अपने ट्वीट्स डिलीट ना करें। आमतौर पर तकनीक इतनी आगे बढ़ गई है कि लोग अपने एक्ट्स से इनकार नहीं कर सकते हैं। जिन पत्रिकाओं के कवर की आप बात कर रही हैं वो एडिट की हुई फोटो थी। इसके अलावा मैं उन सभी विवादों को सामने ला सकती हूं, लेकिन मैं इस बहस को डायवर्ट नहीं करुंगी।  इसके अलावा भी कई ट्वीट्स सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं।

 

बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का मुकाबला काफी शानदार रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाए तो वहीं पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे।

इस मैच में भारत की शानदार जीत हुई। भारत ने इस तरह से पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सातवीं बार हराया। पाक फैंस पिछले दो दिन से पाकिस्तान की करारी हार के लिए सानिया के पति शोएब मलिक और पाक के कप्तान सरफराज के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।

Smita Sharma