SSR Case:कपूर हाॅस्पिटल के बाहर किसी को थम्स अप कर रहे थे संदीप सिंह,वायरल हुए इन वीडियोज ने उठाए कई सवाल

8/21/2020 3:01:04 PM

मुंबई:  बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड किया था। सुशांत की मौते के ठीक बाद मौके पर पहुंचने वालों सबसे पहले शख्स संदीप सिंह थे। इस दिन के बाद से आज तक संदीप लगातार खबरों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों संदीप सिंह के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ये वीडियोज कूपर हाॅस्पिटल के बाहर के हैं।

PunjabKesari

पहले वीडियो में संदीप सिंह, जिन्होंने दावा किया था कि वह सुशांत के दोस्त थे, कूपर अस्पताल के बाहर उनकी बहन मीतू सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह किसी शख्स को थम्सअप दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो की बात करें तो वह इसमें मुंबई पुलिस और अधिकारियों ने फोटोग्राफर्स को रिकॉर्डिंग करने से रोकने के लिए भीड़ बनाई।

PunjabKesari

ये भीड़ तब बनाई गयी जब स्ट्रेचर को बाहर लाया जा रहा था। ये फुटेज शक पैदा करता है क्योंकि इसमें एक से अधिक स्ट्रेचर दिख रहे हैं। 2 एम्बुलेंस की मौजूदगी भी कई तरह के सवाल खड़े करती है।  इसके अलावा ब्लैक टी-शर्ट और पिंक कैप में एक आदमी कूपर अस्पताल में स्ट्रेचर को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

सुशांत केस में सीबीआई ने अपना काम शुरु कर दिया है। सीबीआई फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी।

PunjabKesari

मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें मुंबई पुलिस से लेगी। इसके अलावा CBI की टीम बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर जाएगी जहां उनकी मौत हुई थी। 

 

View this post on Instagram

Why should there be a second stretcher at all? It is unfathomable.. . . . . . #arnabgoswami #republictv #india #indian #ssr #sushantsinghrajput #sushantsingh #cbiforsushant #cbiforsushantsinghrajput #cbiforssr #cbi4ssr #justiceforssr #justiceforsushant #justiceforsushantsinghrajput #ssr #CBITakesOver #maharashtra #SCForSSR

A post shared by Arnab Goswami (@arnab.r.goswami) on


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News