बतौर जज की भूमिका निभाने इजिप्ट के एक फेस्टिवल में शामिल हुए संदीप सोपरकर

4/23/2018 4:59:05 PM

मुंबई: संदीप सोपरकर, का नाम अपने आप में एक पहचान है। खासकर उन लोगों के लिए जिनको डांस के अलग-अलग फॉर्म पसंद हैं। संदीप दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर है। डांस फॉर्म में पीएचडी करने वाले संदीप को लगता है डांस हॉलीवुड यां बॉलीवुड में मनोरंजन होने वाली चीज नही हैं बल्कि खुद की भावनाओं को एक्सप्रैस करने का तरीका है।

हाल ही में इजिप्ट में हुए एक फेस्टिवल में संदीप को जज की भूमिका निभाने के लिए बुलाया गया था कि खास बात ये रही कि उन जजों के पैनल में संदीप इकलौते एशियाई मूल के थे।

मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संदीप ने बताया कि ये उनके लिए गर्व की बात थी कि एेसे किसी इंटरनेशल स्टेज पर उन्हें बतौर जज बुलाया गया और ये सिर्फ उनके ही लिए ही नही बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। 

बॉलरुम स्टूडियो ने जिस तरह बॉलरुम डांस और लेटिन डांस को भारत में प्रचलित किया है वो किसी मील के पत्थर से कम नही है और इसका पूरा श्रेय संदीप को जाता है। 
 

Punjab Kesari