कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची संदीप कपूर की ''टर्बन'' और ''पैटर्न''
5/28/2022 1:28:29 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के फिल्मकार संदीप कपूर अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए बहुत प्रसिद्ध संदीप कपूर चौथी बार अपनी दो शॉर्ट फिल्मों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं। इससे पहले फिल्म 'जुगाड़', 'अनारकली आरा वाली' और 'भोसले' के के साथ वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। उनकी फिल्म 'जुगाड़' दिल्ली के अनधिकृत निर्माण पर आधारित थी, वहीं 'अनारकली आरा वाली' की थीम यौन उत्पीड़न थी।
इसी तरह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'भोसले' मुंबई में रहने वाले क्षेत्रीय भाषा के लोगों की समस्या को उठाती है, लेकिन इस बार संदीप कपूर दिल्ली दंगों पर आधारित दो लघु फिल्मों— 'टर्बन' और 'पैटर्न' के साथ कान्स फिल्म समारोह में गए हैं, इन दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में कार्तिकेय गोयल है जिन्होंने अपनी उम्र से परे जाकर अपने किरदारों को बहुत सकारात्मक तरीके से निभाया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी दोनों फिल्मों को काफी सराहा गया है। इससे उत्साहित संदीप कपूर ने कहा कि वह कई और शॉर्ट फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें बनाकर जल्द ही फेस्टिवल में भेजेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

युवती की हत्या का एक आरोपी फिल्लौर से गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,896 हुई

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा