तीन महीने के बेटे को सीने से चिपकाए काबा पहुंचीं सना खान, बोलीं-''इस पवित्र जगह से मुझे सब कुछ मिला है''
9/30/2023 4:52:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ग्लैमर इंडस्ट्री को तौबा कर चुकीं सना खान इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। पूर्व एक्ट्रेस ने इसी साल जुलाई में पति अनस सैयद के बेटे को जन्म दिया था, जो अब करीब तीन महीने का हो गया है। इसी बीच सना-अनस अपने बेटे संग सऊदी अरब के मक्का में काबा की यात्रा पर निकल पड़े हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे संग तस्वीर शेयर करते हुए सना खान ने लिखा, 'काबा से ये फैमिली फोटो है। इस पवित्र जगह से मैंने जो कुछ मांगा है मुझे सब कुछ मिला है। शौहर से लेकर बेटे तक, मुझे हर चीज की अल्लाह ने मेहर की है। एक चीज तो सच है कि अल्लाह कभी भी आपकी नेक दुआ को ठुकराता नहीं है। कभी कभी समय जरूर लग जाता है लेकिन आपकी दुआ पूरी जरूर होती है।'
उन्होंने आगे लिखा- 'सभी से मैं यही कहूंगी कि रब सबकुछ सुनते हैं। आप बस नेक दुआ कीजिए। मेरे लिए बिना रोए इस पोस्ट को लिखना तक मुश्किल भरा है। ये फोटो देख मैं इमोशनल हो गई हूं। मेरी जिदंगी का सबसे खास पल है। अल्लाह जगह की निस्बतें हमें भी दे और हमें भी ऐसा दीन का डे बनाए। अल्लाह मुझे, मेरे घर को और मेरी आने वाली कयामत तक कि नस्लों को दीन के लिए क़बूल फरमाये।'
तस्वीर में देखा जा सकता है कि सना अपने शहनादे को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं। वहीं अनस सैयद भी अपने बीबी बच्चे संग पोज देते दिख रहे हैं। फैंस कपल की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें सना खान ने साल 2020 में इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद बिजनेसमैन अनस सैयद से गुपचुप निकाह किया था। वहीं शादी के ढाई साल बाद कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनकर बेहद खुश है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में बरकत और समृद्धि की निशानी मानी जाती है तिजोरी में रखी ये एक चीज

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती