''तुम्हारी ऐसी की तैसी, लोग मुश्किल में हैं और तुम पैसे खा रहे हो'' ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले पर फूटा  संभावना सेठ का गुस्सा

5/8/2021 11:23:49 AM

मुंबई: कोविड 19 पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। रोजाना मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस ने लोगों को इस तरह लाचार बचा दिया है कि वो सोशल मीडिया के जरिए अस्पताल में बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर मांग रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग भेदभाव भूल सबकी पनदद करने में जुटे हैं। वहीं कुछ सकंट के समय में भी अपना फायदा देख रहे हैं और महामारी में दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर बिग बाॅस कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का गुस्सा फूटा है। संभावना सेठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक्ट्रेस मोबाइल फोन पर किसी से गुस्से में बात करते हुए दिख रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग और पैसे लेने के लिए डांट रही हैं और जेल भेजने की भी बात कर रही हैं। इस वीडियो में वो कह रही हैं-'आप झूठ क्यों बोल रहे हो...आपने झूठ कैसे बोला...मैं तुम्हारी पुलिस में शिकायत करवाऊंगी अगर तुमने इसको अभी के अभी सॉल्व नहीं किया तो मैं पुलिस शिकायत 2 मिनट में करा दूंगी।

मेरा दिमाग खराब हो रहा है, मैं सुबह से उनको ऑक्सीजन दिलाने के चक्कर में लगी हूं कितने लोगों को फोन किया और तुम सामने वालों से पैसा खा रहे हो सॉरी की तुम्हारी ऐसी की तैसी। ये गलती नहीं है, धोखे बाज हो तुम लोग। अगर ये सारे काम आधे घंटे में नहीं हुआ तो तुम पुलिस स्टेशन में मिलना मुझे।क्या हम ऐसे हराएंगे कोरोना को।' 

इस बारे में बात करते हुए संभावना ने मीडिया पोर्टल से कहा-'आज मैं और मेरे पति सुबह से एक मरीज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था में लगे हुए थे.लेकिन लगता है फोन की दूसरी तरफ जो इंसान था उसे भनक भी नहीं थी कि फोन किसने किया है।इस बात का फायदा उठाते हुए एक शख्स को हमने उसके पास ऑक्सीजन लेने के लिए भेजा था उस बेईमान इंसान ने मेरे भेजे हुए शख्स से भी पैसे ले लिए और किसी तरह का कोई इंतजाम भी नहीं किया जिसके बाद मैं अपने गुस्से को रोक नहीं पाई और बरस पड़ी।'

View this post on Instagram

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

 

उन्होंने आगे कहा- 'ऐसे लोगों को जरा भी शर्म नहीं आती आज इस महामारी में लाखों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन इनको अभी भी पैसों की पड़ी है। इनकी इंसानियत कहां है? संभावना ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को तो जेल जाना चाहिए। मैंने इस भ्रष्टाचार का भांडाफोड़ करने के लिए ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है।'


 

Content Writer

Smita Sharma