विवाद: संभावना सेठ ने दिल्ली के हाॅस्पिटल को भेजा लीगल नोटिस,बोलीं- मेरे पापा के हाथ पैर बेड से बांधे थे

5/31/2021 10:31:11 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस फेम' और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता एस.के. सेठ का 8 मई को हार्ट अटौक से निधन हो गया था। हार्ट अटैक आने से पहले उनके पिता कोरोना पाॅजिटिव थे।  एक्ट्रेस के पिता दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती थे। पिता के निधन के बाद से ही संभावना हाॅस्पिटल पर लापरवाही के आरोप लगा रही हैं। संभावना ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके पिता का ठीक तरह से इलाज नहीं किया गया और हाॅस्पिटल के स्टाफ ने भी उनसे काफी बदतमीजी की। वहीं अब इस मामले को लेकर संभावना ने एक्शन लेने की ठान ली हैं।

PunjabKesari

संभावना सेठ ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी खुद संभावना ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दी।  इंटरव्यू में संभावना सेठ ने इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अस्पताल की सर्विसेस काफी खराब थी और इसी वजह से मेरे पिता नहीं बच पाए।

PunjabKesari

संभावना ने कहा- 'जब मेरे भाई हॉस्पिटल आए तो वो ये देखकर शॉक्ड रह गए कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। उसके बाद भाई ने उनके हाथ खोल दिए और हॉस्पिटल वालों से इस बारे में सवाल किया। 7 मई को भाई का काॅल आया कि  पापा को ऑक्सीजन लगाया गया है जबकि उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 95 था। मुझे लग रहा था कि वहां कुछ ठीक नहीं हो रहा है और तुरंत अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गई।'

PunjabKesari

संभावना ने कहा- 'मैं हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि पापा के हाथ-पैर पलंग से बांध रखे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि ये इसलिए बांधे गए हैं ताकी ये ऑक्सीजन न निकाल दें। वहां मेरे पापा को अटेंड करने के लिए कोई नहीं था। मैं हॉस्पिटल की व्यवस्था देखकर हैरान थी। मैंने ये सब अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया लेकिन हॉस्पिटल वालों ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं इस वीडियो को डिलीट कर दूं।'

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने आगे बताया-'पापा की हालत देखकर मैं सीनियर डॉक्टर से मिलने भागी। बहुत ढूंढने के बाद मुझे एक डॉक्टर मिला जिन्होंने मुझे पापा की तबीयत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुझसे कहा कि पापा की तबीयत पहले से बेहतर है और वो यहां किसी को भेज रहे हैं इनका ध्यान रखने के लिए लेकिन कुछ दिन बाद उन लोगों ने मुझे बताया कि पापा कार्डियक अरेस्ट हुआ है, मैं उन्हें देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझे बता दिया कि पापा का निधन हो चुका है, मुझे लगता है उन्हें पहले ही इस बारे में पता था। मेरे यही कुछ सवाल हैं जिनके मुझे जवाब चाहिए इसलिए मैंने उन्हें नोटिस भेजा है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News