दोस्तों संग सामंथा रुथ प्रभु की लंच आउट, बॉडीकोन ड्रेस पहने सहेलियों के बीच जबरदस्त पोज देती दिखीं एक्ट्रेस
2/8/2022 10:30:07 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'पुष्पा' में अपने आइटम नंबर 'ऊं अंटावा' से जबरदस्त सफलता पाने वाली साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सातवें आमसान पर है। नए सॉन्ग के बाद लोगों सामंथा की दीवानगी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इन दिनों एक्ट्रेस हैदराबाद में हैं, जहां उन्होंने इस रविवार नीरजा कोना और वरलक्ष्मी सरथकुमार के साथ वक्त बिताया और वहां उनके साथ लंच भी किया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को नीरजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नीरजा और अन्य दोस्तों ने सामंथा के साथ एक टेबल पर लंच एंजॉय किया और उनके साथ खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इन तस्वीरों में सामंथा अपनी दोस्तों संग मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में सामंथा नीरजा के साथ पोज दे रही हैं। अन्य तस्वीर में तीनों सेल्फी के लिए पोज देती दिख रही हैं। इसके अलावा नीरजा ने खाने की झलक भी शेयर की है। जिसमें पॉपकॉर्न और आइसक्रीम के साथ चॉकलेट केक शामिल है।
नीरजा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, " क्या मैं वाह कह सकती हूं?" नीरजा ने जवाब में लिखा, "हां आप कर सकती हैं।'' इन तस्वीरों पर सामंथा के फैंस के भी खूब कमेंट आए हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!