सामंथा रुथ प्रभु का पोस्ट- ''मजबूत लोग वो नहीं जो हमारे सामने ताकत दिखाते हैं, बल्कि वो हैं जो...
11/17/2021 4:28:59 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य संग शादी से तलाक के बाद काफी चर्चा में आई थी, लेकिन अब वह अपनी तलाकशुदा जिंदगी के बीच काफी मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने काम पर भी पूरा फोकस कर रही है। हाल ही में उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचा है। उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'सबसे मजबूत लोगों' पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, सबसे मजबूत लोग वे नहीं हैं जो हमारे सामने ताकत दिखाते हैं, बल्कि वे जो लड़ाई जीतते हैं, हम उनके बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
इतना ही नहीं इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस ने व्हाइट पैंटसूट में अपनी कुछ लाजवाब तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, सामंथा रुथ प्रभू में पिछले महीने यानी 2 अक्टूबर को पति नागा चैतन्य से तलाक लिया था। हालांकि कपल ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया था, लेकिन दोनों के अलगाव से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था।