''हार्ड फीलिंग्स हैं'' पूर्व पति नागा चैतन्य संग रिश्ते पर सामंथा ने की बात, कहा-अगर हम एक कमरे में रहे तो छिपानी पड़ेंगी धारदार चीजें
7/22/2022 9:31:17 AM

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बीते साल एक्टर नागा चैतन्य से अपनी राहें अलग की। कपल ने अक्टूबर 2021 में ऑफिशियल तौर से अलग होने की घोषणा की थी। इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था। खैर अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। सामंथा नागा चैतन्य से अलग होकर अपने करियर पर फाॅक्स कर रही हैं।हाल ही में सामंथा ने अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब भी दोनों के बीच हार्ड फीलिंग्स हैं और दोनों की बीच अभी भी सबकुछ सही नहीं है।दरअसल, सामंथा ने हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार संगकॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ के कई बातें की।
करण जौहर ने जब समांथा से पूछा कि,जब आपने पति से तलाक लेने का फैसला लिया और इसे पूरी दुनिया को बताया तब आपको ट्रोल होने का डर था? ट्रोलिंग को लेकर सामंथा ने कहा-'मैं ट्रोल हुई भी तो इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती हूं. मैंने वह रास्ता खुद चुना है। मैंने अपने फैंस के साथ खुला और साफ रहने का फैसला किया था। जब हम दोनों अलग हुए तो मैं इसे लेकर ज्यादा दुखी नहीं हो सकती थीं।
मैं एक एक्ट्रेस हूं मेरे फैंस का मेरी जिंदगी में काफी योगदान है इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि उनके सवालों का जवाब दूं। मैंने उस फैंस से अपने रिश्ते पर उठे हर सवाल का जवाब दिया।अब मुझे लगता है कि मैं काफी अच्छे तरीके से इससे बाहर आई हूं।'उनकी अभी की जिंदगी के बारे में सवाल पूछे जाने पर सामंथा ने बताया- 'यह कठिन है लेकिन अब ठीक है। मैं पहले से ज्यादा मजबूत हुई हूं।'
करण आगे पूछते हैं क्या उनके बीच कोई कड़वाहट है। सामंथा ने कहा- 'यह ऐसी स्थिति है कि अगर आप हमें एक कमरे में बंद कर दें तो आपको धारदार चीजें छुपानी पड़ेंगी। हां अभी ऐसा ही है। सामंथा ने स्वीकार किया कि दोनों की बीच अभी रिश्ते अच्छे नहीं हैं हालांकि भविष्य में हो सकते हैं।'
इसके साथ 250 करोड़ एलिमनी के रूप में मिलने की खबरों पर सामंथा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है किसी दिन आईटी डिपार्टमेंट उनका दरवाजा खटखटाएगा और उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त