''राधे'' के रिव्यू के चलते नहीं, बल्कि इस वजह से किया गया KRK के खिलाफ मुकदमा, सलमान की लीगल टीम ने जारी किया स्टेटमेंट

5/27/2021 7:44:12 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू करने के बाद से खूब चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन केआरके ने सोशल मीडिया पर बताया था कि सलमान खान की टीम ने उनके खिलाफ नेगेटिव रिव्यू करने को लेकर मानहानि केस दर्ज करवाया है। इस पर केआरके ने केस को आगे न बढा़ने की अपील भी की थी। वहीं हाल ही में पता चला है कि भाईजान की टीम ने जो केआरके के खिलाफ केस दर्ज करवाया था वो राधे का नेगेटिव रिव्यू करने के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे वजह कुछ और है।


बता दें, सलमान की टीम के नोटिस के बाद कमाल आर खान के खिलाफ मुंबई के कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया था। इसके बाद सोमवार को केआरके को लीगल नोटिस भेजा गया था और 27 मई यानि आज इस केस की सनुवाई हुई है। वहीं अगली सुनवाई की तारीख 7 जून दी गई है। 


इसी बीच सलमान खान की लीगल टीम ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया है। ये गलत है। केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने सलमान की इमेज को बदनाम करने वाले कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा वह और उनका ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है। उन्होंने एक्टर और सलमान खान की फिल्म को डकैत बताया। केआरके पिछले कुछ महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य चर्चा में आना है। 

 

 

वहीं, केआरके के वकील ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मानहानि केस में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल माडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।'

कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। अगली तारीख 7 जून 2021 है। वंदे मातरम। सत्यमेव जयते। जय हिंद।'
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'अगली सुनवाई तक ही क्यों? मैं कभी भी किसी के खिलाफ कोई मानहानिकारक ट्वीट नहीं करूंगा। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है।'
एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'कोर्ट के आदेश के अनुसार मुझे सलमान या केस के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है, इसलिए आज मैं सलमान की कानूनी टीम के बयान का जवाब नहीं दे सकता। लेकिन मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ जवाब दूंगा। अब आर पार की होगी।'
सलमान खान के केआरके पर केस के बाद अब यह मामला उलझता ही नजर आ रहा है। हालांकि ये देखना होगा कि ये मामला कब सॉल्व होता है।


 

Content Writer

suman prajapati