''राधे'' के रिव्यू के चलते नहीं, बल्कि इस वजह से किया गया KRK के खिलाफ मुकदमा, सलमान की लीगल टीम ने जारी किया स्टेटमेंट
5/27/2021 7:44:12 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू करने के बाद से खूब चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन केआरके ने सोशल मीडिया पर बताया था कि सलमान खान की टीम ने उनके खिलाफ नेगेटिव रिव्यू करने को लेकर मानहानि केस दर्ज करवाया है। इस पर केआरके ने केस को आगे न बढा़ने की अपील भी की थी। वहीं हाल ही में पता चला है कि भाईजान की टीम ने जो केआरके के खिलाफ केस दर्ज करवाया था वो राधे का नेगेटिव रिव्यू करने के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे वजह कुछ और है।
बता दें, सलमान की टीम के नोटिस के बाद कमाल आर खान के खिलाफ मुंबई के कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया था। इसके बाद सोमवार को केआरके को लीगल नोटिस भेजा गया था और 27 मई यानि आज इस केस की सनुवाई हुई है। वहीं अगली सुनवाई की तारीख 7 जून दी गई है।
इसी बीच सलमान खान की लीगल टीम ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया है। ये गलत है। केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने सलमान की इमेज को बदनाम करने वाले कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा वह और उनका ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है। उन्होंने एक्टर और सलमान खान की फिल्म को डकैत बताया। केआरके पिछले कुछ महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य चर्चा में आना है।
वहीं, केआरके के वकील ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मानहानि केस में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल माडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।'
कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। अगली तारीख 7 जून 2021 है। वंदे मातरम। सत्यमेव जयते। जय हिंद।'Court hearing is done. Next date is 7th June 2021! Vande Mataram! Satyamev Jayate. Jai Hind! 🙏🏼👍👌💪💪💪
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'अगली सुनवाई तक ही क्यों? मैं कभी भी किसी के खिलाफ कोई मानहानिकारक ट्वीट नहीं करूंगा। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है।'As per court order I am not allowed to talk about Salman or the case, therefore I can’t reply to Salman’s legal team statement today! But I will reply them with full 20 minutes video after 7th June 2021! Ab Aar Paar Ki Hogi! 🙏🏼💪
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021
एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'कोर्ट के आदेश के अनुसार मुझे सलमान या केस के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है, इसलिए आज मैं सलमान की कानूनी टीम के बयान का जवाब नहीं दे सकता। लेकिन मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ जवाब दूंगा। अब आर पार की होगी।'
सलमान खान के केआरके पर केस के बाद अब यह मामला उलझता ही नजर आ रहा है। हालांकि ये देखना होगा कि ये मामला कब सॉल्व होता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा