जब सलमान खान ने ठुकराया था ये आईकोनिक किरदार, शाहरुख ने निभाकर कर दिया अमर
1/23/2023 4:52:10 PM

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख का हर किरदार फैंस के दिलों में बस जाता है। शाहरुख ने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। किंग खान ने हीरो और विलन बन फैंस का दिल जीता है।
रोमांटिक शाहरुख ने अपने करियर में एक ऐसी फिल्म भी कि है जिसमें उन्होंने विलन का किरदार निभा कर सभी को चौंका दिया था। शाहरुख ने अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' में अजय शर्मा का रोल निभाया था। शाहरुख का ये किरदार आज भी बहुत जबरदस्त रोल माना जाता है। लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि शाहरुख इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। बल्कि इस शानदार किरदार के लिए बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को ऑफर दिया गया था।
फिल्म के डायरेक्टर्स के लिए बाजीगर के लिए पहली पसंद सलमान खान थे। लेकिन सलमान खान ने फिल्म में विलन का किरदार निभाकर, बाद में अपनी निगेटिव इमेज बन जानें के डर से इस किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद ये किरदार शाहरुख खान के हाथ लगा। जिसके बाद तो शाहरुख अजय बन इस किरदार को अमर कर दिया। आज भी किंग खान का ये किरदरा सभी के दिल और दिमाग में बसा हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल