Bigg Boss 16: 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड से सलमान खान ने शुरू किया था 'बिग बाॅस' का सफर, अब एक दिन के लेंगे 43.75 करोड़
8/26/2022 3:05:52 PM

मुंबई: 'बिग बॉस' सबसे ज्यादा देखे जाना वाला टीवी रियालिटी शो है। हर साल जब भी विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के आने की खबर आती है उसके साथ ही शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर भी कई चर्चाएं शुरू हो जाती है। ये तो हर कोई जानता है कि हर सीजन के साथ सलमान की फीस भी बढ़ा दी जाती है। सलमान अब तक इस शो के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं और वह बिग बॉस 16' के साथ लौट रहे हैं।कहा जा रहा है कि सलमान ने इस सीजन के लिए भारी-भरकम फीस मांगी है।
43.75 करोड़ प्रति एपिसोड
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने उनसे रुपये की भारी मांग की। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के एक एपिसोड की मेजबानी के लिए 43.75 करोड़ रुपए ले रहे हैं।

कुल मिलाकर 1050 करोड़
बिग बॉस का कोई भी सीजन औसतन तीन महीने तक चलता है और सलमान हर सीजन में सिर्फ वीकेंड यानी रविवार और शनिवार को आते हैं। बहुत ही कम हुआ है जब सलमान हफ्ते में तीन दिन 'बिग बॉस' में नजर आए हों। बिग बॉस अगर तीन महीने चलता है और सलमान हफ्ते में दो बार नजर आते हैं तो इस हिसाब से वह एक महीने में 8 बार और तीन महीने में 24 बार नजर आएंगे।
इस लिहाज से अगर सलमान की 'बिग बॉस 16' की फीस का हिसाब-किताब देखा जाए तो एक एपिसोड के 43.75 करोड़ रुपए को 24 से गुणा कर दीजिए जो रिजल्ट मिलेगा वो सलमान की फीस है यानी 1050 करोड़ रुपए।
4 सीजन से संभाली है कमान
सलमान खान ने साल 2010 में 'बिग बॉस' की कमान संभाली थी। वह एक होस्ट के तौर पर बिग बॉस के चौथे सीजन से जुड़े थे। तब से लेकर अब तक 13 साल में सलमान 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं। हर सीजन के साथ सलमान की फीस भी एपिसोड-दर-एपिसोड बढ़ती गई। 'बिग बॉस 4' में सलमान को एक एपिसोड के लिए ढाई करोड़ रुपए मिलते थे जोबिग बॉस के छठे सीजन तक रही।
सातवें सीजन में सलमान की फीस बढ़कर सीधे पांच करोड़ प्रति एपिसोड हो गई। इन 13 साल में सलमान की एक एपिसोड की फीस ढाई करोड़ से बढ़कर 43.75 करोड़ प्रति एपिसोड जा पहुंची है। 'बिग बॉस' के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने,दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी और तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

मोदी सरकार वरिष्ठ कलाकारों को 6000 रुपए महीना दे रही हैं वित्तीय सहायता

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत

भारत के दौरे पर श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकुम लियांगे