BB 14 वीकेंड का वार: नेपोटिज्म का मुद्दा उछालने पर सलमान ने लगाई राहुल वैद्य की क्लास, बोले ''ये वो प्लेटफॉर्म नहीं है''
10/31/2020 2:10:39 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 14 डेयली नए ट्विस्ट्स के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। ये कोई नई बात नहीं है कि शो के कंटेस्टेंट को अक्सर सलमान खान की डांट पड़ती रहती हैं। अब आने वाले एपिसोड में राहुल वैद्य को दबंग खान की फटकार लगने वाली है। हाल ही में 'बिग बॉस 14' का नया प्रोमो सामने आ गया है।
वीकेंड का वार में सलमान राहुल वैद्य की जमकर क्लास लगाएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान राहुल को शो में नेपोटिज्म का मुद्दा उछालने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक्टर राहुल वैद्य से कह रहे हैं कि तुमने घर में नेपोटिज्म के बारे में बात की है। अगर मेरे पिता मेरे लिए कुछ करते हैं तो क्या वो नेपोटिज्म कहलाएगा।
Promo / Precap #WeekendKaVaarWithSalman #WeekendKaVaar pic.twitter.com/YwfQ7yjHoa
— SuzyCrxn (@suzybb14) October 30, 2020
इसके बाद सलमान खान जान कुमार सानू से पूछते हैं कि तुम्हारे पिता ने अब तक कितनी जगह आपकी सिफारिश की है?
जान कुमार जवाब में कहते हैं कि मेरे पिता ने आज तक कहीं भी मेरी सिफारिश नहीं की है। फिर एक्टर कहते हैं कि आप अपने बच्चों को किसी और पर नहीं थोप सकते। इस इंडस्ट्री में वो संभव है, मैं जानना चाहता हूं। ये वो प्लेटफॉर्म नहीं है जहां पर नेपोटिज्म का मुद्दा उछाला जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

अमेरिका अडिग व अखंड है: बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा

यूक्रेन-रूस युद्ध: अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी

गुब्बारा नष्ट किए जाने पर चीन ने कहा- ‘मजबूती से अपने हितों की रक्षा करेंगे’

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन