सलमान खान के घर कोविड-19 की दस्तक, बहन अर्पिता और अलवीरा बनीं कोरोना का शिकार
5/11/2021 7:47:06 AM

मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक लाखों लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। आम लोगों से लेकर राजनेता और एक्टर्स तक इस डेडली वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की इस दूसरी लहर में कई सेलेब्स अपनी जान गंवा चुके हैं। सिलसिला थमने की बजाय लगातार जारी ही है। अब एक्टर सलमान खान के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
सलमान की बहनें अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की पुष्टि खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में की। सलमान खान ने अपनी बहनों की कोरोना होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।
सलमान खान ने आगे कहा कि पिछले साल जब कोरोना के मामले सामने आ रहे थे तो सुनने को मिलता था कि किसी को कोरोना हो गया। पिछली बार उनके दो ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था लेकिन इस बार तो उनके घर के सदस्यों और करीबियों को कोरोना हो रहा है। सलमान खान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है।
बता दें कि अर्पिता ने साल 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी। जहां आयुष फिल्मों में एक्टिव हैं। वहीं अर्पिता इस इंडस्ट्री से दूर हैं। कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं अलवीरा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से शादी की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात