''सलमान के फार्महाउस में गड़ी हैं कई एक्टर्स की लाशें'' पड़ोसी के आरोप पर भाईजान का जवाब-''आप एक पढ़े-लिखे इंसान हो न गुंडाछाप जो ऐसे आरोप''
1/21/2022 3:35:27 PM

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इन दिनों सलमान खान और उनके पड़ोसी के बीच झगड़ा काफी चर्चा में हैं। सलमान पड़ोसी पर मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। दिन-ब-दिन ये मामला बिगड़ता जा रहा है। सलमान पड़ोसी पर मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। वहीं हाल ही में हुई सुनवाई में सलमान की तरफ से उनके वकील ने कहा कि उनके पड़ोसी इस झगड़े में बिना मतलब में उनके धर्म को घसीट रहे हैं।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सलमान खान के फार्महाउस के बगल में प्लॉट लेने वाले केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल पर कई आरोप लगाए। इसके बाद सलमान की तरफ से उनके खिलाफ केस कर दिया गया।
सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच झगड़ा बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू कोर्ट के सामने पढ़े। केतन ने सलमान खान पर कई संगीन आरोप लगाए गैं। उन्होंने आरोप लगाया 'सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं। सलमान सेंट्रल पार्टी और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब हैं। इतना ही नहीं यह भी दावा किया था कि सलमान बच्चों की तस्करी में शामिल हैं और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशें गड़ी हैं। उन्होंने सलमान के धर्म पर भी कमेंट किया।'
सलमान ने दिया ये जवाब
इस पर सलमान ने जवाब दिया है 'ये सारे आरोप उनके दिमाग की उपज है, जिनका कोई सबूत भी नहीं है। प्रॉपर्टी के झगड़े में आप मेरी व्यक्तिगत छवि क्यों खराब कर रहे हैं। आप मेरे धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम और मेरे भाइयों ने भी हिंदुओं से शादी की है। हम सारे त्योहार मनाते हैं।'
उन्होंने आगे कहा-'आप एक पढ़े-लिखे इंसान हो... न कि गुंडाछाप जो ऐसे आरोप लगा रहे हो। आजकल सबसे आसान काम ये है कि कुछ लोगों को इकट्ठा कर लो, सोशल मीडिया पर जाओ और भड़ास निकाल लो। मेरू पॉलिटिक्स में जाने की कोई इच्छा नहीं है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उ.कोरिया ने बातचीत के अमेरिकी आह्वान को किया खारिज

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

अमेरिकी वायुसेना विमान हादसे के बाद जापान ने अपनी ‘ऑस्प्रे'' उड़ान निलंबित करने की बनाई योजना