एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री,लता मंगेशकर बोलीं-सब बातें याद आ रही हैं

9/25/2020 4:03:00 PM

मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबरें आने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। बाॅलीवुड के दिग्गज सिंगर  एसपी बाला सुब्रमण्यम ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शुक्रवार दोपहर उन्होंने 1 बजकर 4 मिनट पर अंतिम सांस ली।  एसपी को 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण हुआ था और वह वेंटिलेटर पर थे। 

उनके निधन की खबर ने एक बार फिर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।  इंडस्ट्री से जुड़े लोग ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लता मंगेशकर ने भी एसपी बाला सुब्रमण्यम के लिए ट्वीट कर दुख जताया है।

 

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बाला सुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं। हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज़ किए। सब बातें याद आ रही हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। '

सलमान खान ने एसपी बालासुब्रमण्यम  को याद करते हुए ट्वीट किया। बालासुब्रमण्यम  ने लिखा, 'बालासुब्रमण्यम सर के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। आप अपने बेहतरीन संगीत और गानों के दम पर हमेशा मौजूद रहेंगे। परिवार को मेरी संवेदनाएं।' 

 

महेश बाबू ने लिखा- 'एसपी बाला सुब्रमण्यम नहीं रहे, इसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।'

 

ए. आर रहमान ने लिखा- 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। बिखड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं।'

 

श्रेया घोषाल ने लिखा- 'एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन की खबर बेहद दुखद है।' उन्होंने लिखा- हमें काफी उम्मीद थी कि वह ठीक हो रहे हैं।

 

रितेश देशमुखे ने लिखा- 'हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए। एसपी बाला सुब्रमण्यम जी, थैंक यू शानदार म्यूजिक के लिए। भरे दिल से मैं कह रहा हूं- साथिया या तूने क्या किया? परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर के लाखों के लिए संवेदनाएं।'

 

राम चरण ने लिखा- 'मैं यह जानकर हैरान हूं कि हमारे हंसमुख एसपी बाला सुब्रमण्यम अब नहीं रहे। इंडस्ट्री में यह लॉस अकल्पनीय है। मेरी संवेदना पूरी फैमिली के साथ है।'

नील नितिन मुकेश ने एसपी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ये सच में दिल तोड़ने वाली खबर है। आपके सभी गाने बहुत पसंद हैं, आपकी आवाज और आपका स्टाइल सबसे जुदा था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सर।'




अजय देवगन

अक्षय कुमार

बता दें कि एसपी बाला सुब्रह्मण्यम ने 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2011) जैसे सम्मानों सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं। इतना ही नहीं एसपी बाला सुब्रमण्यम ने पहली हिंदी फिल्म 'एक दूजे के लिए' (1981) में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर मिला था।


 

Smita Sharma