नहीं डरता किसी के बाप से...धमकी मिलने के बाद भी टेंशन फ्री होकर कर शूटिंग कर रहे हैं सलमान, पिता सलीम बोले-''ऐसी धमकियों की आदत''
6/13/2022 12:20:15 PM

मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से अचानक बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम सुर्खियों में आ गया था। वजह थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामना आया नाम लॉरेंस बिश्नोई।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई यहीं हैं जिसने साल 2018 में सलमान को मारने की धमकी दी थी बल्कि मौत के घाट उतारने की पूरी प्लानिंग भी कर ली थी लेकिन उस समय मनपसंद हथियार ना मिलने पर ऐसा नहीं हो सका। वहीं सिद्धू मूसेवाला के निधन के लगभग 7 दिन बाद लॉरेंस गैंग ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भेजा था।
इसमें उन्होंने लिखा था सलीम सलमान खान तुम्हारा हाल जल्द मूसेवाला जैसा होगा। इसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान ने मुंबई पुलिस से कहा है कि न तो उनकी हाल के दौर में किसी से लड़ाई हुई है और न कोई विवाद हुआ है। भले ही सलमान को मारने की इच्छा रखने वाले टेंशन में हों लेकिन भाईजान नहीं हैं।
शांत और बिना टेंशन के कर रहे हैं शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान बेहद शांत और बिना टेंशन के काम कर रहे हैं। उन्हें इस धमकी का भी कोई असर नही पड़ा है। वह आराम से हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग आराम से कर रहे हैं।
Tiger Snapped At the hotel in Hyderabad having meal 🔥#SalmanKhan @BeingSalmanKhan #KabhiEidKabhiDiwali #Tiger3 pic.twitter.com/qjZ6T5lEyv
— 💫 Arthur (@irrk_k) June 8, 2022
सलमान की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह खाना खाते हुए और फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं। फिल्म के सेट पर सलमान की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं लेकिन तनाव बिल्कुल नहीं है। हालांकि पुलिस ने सलमान को सलाह दी है कि वो अपने पब्लिक मूवमेंट और एक्टिविटीज को सीक्रेट रखें।
पिता सलीम ने कही ये बात
वहीं एक वेबसाइट से बात करते हुए सलीम खान ने कहा-'जो आप सुन रहें हैं वही मैं भी सुन रहा हूं। धमकी भरा खत और फिर सुरक्षा संबंधी सारी रिपोर्ट मुझे भी टीवी से ही मिल रही हैं। बेशक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। हमें ऐसी चेतावनियों और धमकियों की आदत सी रही है। जिंदगी में ये चीजें भुगतनी ही पड़ती हैं। बाकी कोई चिंता नहीं सता रही है।'
लॉरेंस ने भेजा था खत
धमकी भरा खत मिलने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच लॉरेंस के करीबी सौरभ महाकाल से पूछताछ की। उसने बताया कि सलमान खान को यह चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस की ही तरफ से भेजी गई थी। तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में चिट्ठी छोड़ने आए थे। चिट्ठी छोड़ने के बाद तीनों ने आरोपी सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी। सौरभ ने यह भी बताया कि गोल्डी बराड़ के ही जरिए सलीम खान तक खत पहुंचाया गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। सिद्धू की हत्या के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई भी डरा हुआ है और उसे अपनी जान का खतरा सता रहा है। खैर लॉरेंस का तो हमें पता नहीं लेकिन सलमान का ये अंदाज तो ये बता रहा है उन्होंने इन गुंडों के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल