''राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'' का ट्रेलर रिलीज, दमदार एक्शन के साथ सलमान खान ने की धमाकेदार वापसी
4/22/2021 1:05:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसका साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है। सलमान खान इस ईद पर धमाका करेंगे।
राधे के किरदार में सलमान खान को मुंबई में फैले ड्रग्स के धंधे और क्राइम रेट को कंट्रोल की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। राधे ने 97 एनकाउंटर किए हैं और उसका काम करने का अपना ही तरीका है। ट्रेलर में सलमान 'वांटेड' का पॉपुलर डायलॉग 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो अपनी आपकी भी नहीं सुनता' बोलते भी दिखाई दे रहे हैं।
रणदीप हुड्डा मुख्य विलन की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक विलक्षण खलनायक के अवतार में परफ़ेक्ट दिख रहे हैं। दिशा न केवल सेंसेशनल दिख रही हैं, बल्कि उनके करैक्टर में बहुत रेंज और गहराई है। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं, जो भारत के बाद सलमान खान के साथ फिर से ऑनस्क्रीन जुड़ रहे हैं और उनका किरदार भी दिलचस्प नजर आ रहा है।
बता दें राधे इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ 'पे-पर-व्यू' सिस्टम के तहत जी प्लेक्स पर भी रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!

कल धूमधाम से मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का पर्व, जानिए आखिर कैसे हुई त्योहार की शुरुआत