सलमान खान को हुआ डेंगू, करण जौहर संभाली ''बिग बाॅस'' की कमान!
10/22/2022 7:58:40 AM

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। बॉलीवुड के भाईजान को डेंगू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि डेंगू के कारण उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कैंसिल कर दी है। वह अगले कुछ हफ्ते अब बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं कर पाएंगे। खबर ये भी है कि सलमान की गैर मौजूदगी में अब करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे।
डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को डेंगू हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सलमान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की भी शूटिंग कर रहे थे लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो फिलहाल फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे।
सलमान खान की बात मान करण जौहर ने संभाली कमान
बताया जाता है कि करण जौहर को खुद सलमान खान ने बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए राजी किया है। करण वैसे भी पहले बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर चुके हैं। यही कारण है कि सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और कहा कि वो शो होस्ट करें। करण उन्हें मना भी नहीं कर पाए। करण असल में सलमान की बहुत इज्जत करते हैं। जब उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है में साइड रोल के लिए कई एक्टर्स ने काम करने से इंकार कर दिया था, तो वो सलमान ही थे जो उस रोल के लिए तैयार हो गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उत्तरी इराक में आईएस के 4 आतंकवादी मारे गए

CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक, 15 दिनों तक इस मुहिम को चलाने का दिया निर्देश

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?