सलमान खान ने अरुणाचल प्रदेश के CM संग चलाई साइकिल, इवेंट के लिए डोनेट किए 22 लाख

11/23/2018 5:44:10 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अरुणांचल प्रदेश पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

वह यहां पर मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल की शुरुआत करने पहुंचे थे जो कि गुरुवार से शुरू हो रहा है। हाल ही में उनकी साइकिल चलाते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। 

सलमान ने इस इवेंट के लिए 22 लाख रुपए डोनेट किए। यहां लगभग 80 साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में प्रतिभागी के तौर पर अमेरिका और जर्मनी के कंटेस्टेंट भी आए।

इस दौरान सलमान ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ 10 किलोमीटर साइकिल चलाई।

तस्वीरों में सलमान साइकिल चलाते हुए खूब मस्ती करते हुए नजर आए।

साइकिल चलाते हुए सलमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में सलमान ब्लू टीशर्ट के साथ जैकेट पहने नजर आए। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो लमान जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगे।

फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, नोरा फतेह समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।

इनके अलावा जैकी श्रॉफ फिल्म में सलमान के पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अली अब्बास जफर कर रहे हैं। 

Neha