सालों बाद एक एक साथ नजर आए Salman Khan और Aishwarya Rai, वायरल हो रही फोटो देख खुशी से झूमे फैंस
4/3/2023 10:06:34 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शनिवार से रविवार तक मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' लॉन्च का इवेंट चला। इस इवेंट में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड सितारों से लेकर हॉलीवुड स्टार्स और पॉलिटिशन सभी इस दो दिन के इवेंट में शामिल हुए। जिसकी तमाम फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन इस सभी फोटोज में एक ऐसी फोटो सामने आई है, जो आते ही वायरल हो गई है और टॉक ऑफ द टाउन बन गई है।
सालों बाद साथ आए सलमान औऱ ऐश्वर्या
दरअसल, वायरल हो रही फोटो में सालों बाद बॉलीवुड के भाई सलमान खान और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन एक फ्रेम में कैप्चर हुए हैं। जी हां, इस फोटो में शाहरुख खान और सलमान खान को नीता अंबानी, टिम हॉलैंड और जेंडाया के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, इसी फ्रेम में ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी अराध्या के साथ कैमरे में कैद हो गई हैं। हालांकि, वह इस फोटो का हिस्सा नहीं है, वह अपोजिट साइड देख रही हैं और उनका चेहरा बालों से कवर है लेकिन अराध्या इस फोटो में साफ नजर आ रही हैं।
फोटो देख खुशी से झूमे फैंस
ये फोटो सामने आते ही फैंस तो इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, सलमान और ऐश्वर्या को तो पता भी नहीं है कि वह एक ही फ्रेम में क्लिक हो गए हैं। लेकिन दोनों के इतने सालों बाद एक साथ देख फैंस तो काफी खुश हो गए है और जमकर इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं।
कभी रिलेशनशिप में थे सलमान-ऐश्वर्या
बता दें कि, एक समय था जब सलमान खान और ऐश्वर्या रिलेशनशिप में थे। हालांकि, कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए। जहां ऐश्वर्या ने तो अभिषेक बच्चन से शादी कर ली, लेकिन सलमान खान आज भी सिंगल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

चुनाव आयोग का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा

Inspirational Story: खुद को समझदार और बाकी सबको मूर्ख समझने वाले पढ़ें ये कहानी

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस