सलमान की ''राधे'' को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार, खुशी से झूमे ''भाईजान'' बोले ''आपका बहुत- बहुत शुक्रिया''
5/15/2021 4:38:47 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस की मोस्ट अवेटड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' सिनेमा के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 मई को रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की ये फिल्म फैंस के लिए ईद का बेस्ट तोहफा मानी जा रही है। इसे दर्शकों के काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फैंस की ओर से मिल रही सराहना से भाईजान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसके लिए फैंस को धन्यवाद कहा है।
सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पहले तो ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं और मेरी फिल्म राधे को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत- बहुत धन्यवाद। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन पर ही कायम है। आपका बहुत- बहुत शुक्रिया कि आप लोगों ने इस फिल्म को पहले ही दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया है।”Wishing ev1 a v Happy Eid. Thank u all for the wonderful return gift by making Radhe the most watched film on day 1. The film industry would not survive without your love n support. Thank u 🙏 pic.twitter.com/StP48A9NPq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2021
बता दें, फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस