''रॉकी भाई'' के 50डे सेलिब्रेशन और प्रशांत नील के बर्थडे के मौके पर दिखी प्रभास की चकाचौंध
6/5/2022 12:54:00 PM

नई दिल्ली। होमबले फिल्म्स की केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। ऐसे में जहां ज्यादा फिल्म निर्माता और अभिनेता अपनी रिलीज के कुछ हफ्तों के भीतर ही सफलता का जश्न मनाने लगते हैं, वहीं सैंडलवुड के प्रिमियर प्रोडक्शन हाउस ने हमेशा पहले उस सफलता को सुनिश्चित किया है और उसके बाद सेलिब्रेट किया है। इस बार भी ऐसा ही हुआ होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने फिल्म की रिलीज के 50 दिनों के बाद एक सक्सेस पार्टी होस्ट की और इस बात का भी ध्यान रखा कि यह बेंगलुरु का सबसे चर्चित इवेंट रहें। इस सक्सेस बैश में केजीएफ की पूरी टीम नजर आई और पार्टी में अपनी मौजूदगी से इस शाम को और भी ग्रैंड बनाया।
वैसे कम ही लोगों को पता था कि कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के हाई लाउंज में एक साथ होंगे, तो उन्हें वहां डार्लिंग स्टार प्रभास की मौजूदगी भी देखने मिलेगी। बता दें द रिबेल स्टार ने केजीएफ चैप्टर 2 के 50 डे सेलिब्रेशन और प्रशांत नील के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए स्पेशली हैदराबाद से बेंगलुरु की फ्लाइट ली। ऐसे में जैसे ही प्रभास पार्टी में पहुंचे वहां उन्होंने देख सब सपराइज हो गए।
Three Musketeers ♾ celebrating 50 days of KGF!#KGFChapter2 @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms #HombaleFilms #KGF2Blockbuster50Days pic.twitter.com/9MKX8yNjlu
— #KGFChapter2 - Box Office Monster 🔥 (@KGFTheFilm) June 3, 2022
बता दें सुपरस्टार इन दिनों सैंडलवुड प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनके अगले मेगा वेंचर सालार में नजर आएंगे। फिल्म सालार का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया जा रहा है और इसे बैंकरोल होम्बले फिल्म्स करेंगी। इस शानदार जोड़ी की ही पेशकश केजीएफ सीरीज है। सालार, 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक औऱ 2023 की तीसरी तिमाही में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रभास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सालार के सेट से निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक कैंडिड तस्वीर साझा की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। होम्बले फिल्म्स के फाउंडर्स ने अपनी फिल्म के प्रचार की तरह इस विवरण को भी आखिरी तक सीक्रेट रखा । अपने उदार दिल के लिए जाने जाने वाले, माचिसमो ना सिर्फ इस पार्टी में शामिल हुए बल्कि उन्होंने पूरे दिल सेलिब्रेशन को एंजॉय किया।
इस पार्टी में सैंडलवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और मूवी डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने भी अपनी मौजूदगी से पार्टी की शोभा बढ़ाई। इस इवेंट में केजीएफ सीरीज की पूरी स्टार कास्ट जिसमें रॉकिंग स्टार यश, श्रीनिधि शेट्टी शामिल थे। इस ग्रैंड इवेंट में बड़ी संख्या में परिवार और दोस्त शामिल हुए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या