कभी सेल्समैन का काम करता था सलमान की ''टाइगर'' का ये ''आतंकी''

11/8/2017 11:23:58 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के बाद अब फिल्म के रिलीज तक का इंतजार और मुश्किल सा नजर आ रहा है। इस ट्रेलर में सलमान और कैटरीना अपने एक्शन से धूम मचाते हुए नजर नजर आ रहें हैं।

लेकिन सलमान और कैट के अलावा इन दिनों फिल्म का विलेन काफी सुर्खियों में हैं। आखि‍र आतंक के सरगना के तौर पर नजर आ रहे इस शख्स के असल चेहरा और पहचान क्या है आइए जानें।

दरअसल टाइगर जिंदा हैं फिल्म में एक आतंकी संगठन के लीडर अबू उसमान के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम है सज्जाद डेडलाफ्रूज। सज्जाद यूएई बेस्ड ईरानी एक्टर है जो कि कई फिल्मों और टीवी शो कर चुके हैं। इसके अलावा वह साल 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में डॉक्टर के किरदार में नजर आए थे।

हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सज्जाद ने अपनी एक एेसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल लग रहा है। इस तस्वीर में वह फिल्मों और डॉक्युमेंट्रीज का हिस्सा बने हुए दिख रहे हैं। सज्जाद ईरानी जरूर हैं लेकिन यूएई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। इमीराती लुक में उनके द्वारा की गई एड कर्मिशि‍यल में कोई बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह ईरानी मूल के एक्टर हैं। एक्टिंग करि‍यर की शुरुआत करने से पहले सज्जाद अबु धावी में सेल्स मैन की नौकरी कर चुके हैं। सेल्स मैन की नौकरी के बाद उन्होंने पीआर मैनेजर के तौर पर भी काम किया। लेकिन उसी दौरान किसी डायरेक्टर ने उन्हें मॉल में देखा और मॉडलिंग का ऑफर दि‍या।

बता दें कि सज्जाद शॉर्ट फिल्म The Orphanage और A टाइगर जिंदा है में सज्जाद का रोल काफी दमदार नजर आ रहा है। अब देखना है बॉलीवुड का ये विलेन इस इंडस्ट्री में अपने लिए क्या जगह बन पाता है।