Bigg Boss 16 के घर से बाहर हुए साजिद खान, आंखों से टपक पड़े आंसू, विदा लेते वक्त घरवालों से माफी मांगी
1/16/2023 11:41:22 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में आखिर वो घड़ी आ ही गई, जिसका उनके आलोचकों को बेसब्री से इंतजार था। लोग साजिद खान की घर में एंट्री के बाद से ही उनका विरोध कर रहे थे और उसे बिग बॉस से बाहर करने की मांग रहे थे। बीते एपिसोड में साजिद खान बिग बॉस के घर से आउट हो गए। बिग बॉस ने बताया कि साजिद का सफर इस रियलिटी शो में पूरा हो गया है।
बिग बॉस ने ये भी खुलासा किया कि साजिद खान को शो से अलविदा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। घर से बाहर जाने की बात से साजिद काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं। साजिद ने शो से बाहर जाने से पहले सभी घरवालों से माफी मांगी और उन्हें गले लगाकर ढेर सारा प्यार दिया।
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo #BiggBoss house se #SajidKhan Ney li exit ... pic.twitter.com/RwHLZrzZFp
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 14, 2023
वहीं, सजिद के बिग बॉस के घर से जाने की वजह से उनके करीबी दोस्त निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, सुम्बुल तौकीर भी बेहद इमोशनल हो जाते हैं और रोते हुए साजिद से कहते हैं कि वो अभी ना जाएं।
बिग बॉस ने साजिद की विदाई पर कहा कि साजिद ने पिछले चार सालों से खुद को घर में कैद कर रखा था लेकिन अब टाइम है कि वो फिल्म बनाएं इसलिए ये जरूरी है कि वो शो को अलविदा कहें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

सिद्धियों की देवी मानी जाती है मां सिद्धिदात्री, देवताओं के तेज से प्रकट हुआ था देवी दुर्गा का नवम स्वरुप

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न