पायल के आरोपों के बीच सैयामी खेर का पुराना पोस्ट वायरल, अनुराग कश्यप को बताया ''बच्चे जैसा मासूम'' और ''खुले दिल वाला इंसान''
9/22/2020 1:41:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर इन दिनों संगीन आरोपों की गाज गिरी हुई है। एक्ट्रेस पायल घोषथ ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के आरोपों के बाद बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके समर्थन में आगे आ रही हैं तो कई पायल का साथ दे रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस सैयामी खेर का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप के घर का एक्सपीरीयंस बताती नजर आ रही हैं।
ये पोस्ट जून का है। इस लंबे चौड़े पोस्ट में सैयामी ने उनके घर की बात चीत के बारे में काफी कुछ लिखा है। सैयामी ने लिखा, ''जब मैं पहली बार अनुराग कश्यप से मिलने उनके वर्सोवा हाउस पहुंची। मैं इससे पहले कुछ कह पाती कि वो बोले, मेरे पैरंट्स मेरे साथ रहते हैं। चिंता करने की बात नहीं है। वह 'बॉलिवुड के बैड बॉय' माने जाते थे। बाहर की दुनिया के मुताबिक, उनकी जिंदगी ड्रग्स, औरतें और बुराइयों में उलझी थी। बाद में मुझे जो सच पता चला वह एकदम उलट था। उनका घर टिपिकल भारतीय घरों जैसा था। माता-पिता न्यूज पेपर ढूंढ़ रहे हैं, डोरबेल लगातार बज रही है, श्रीलालजी बढ़े हुए महमानों के लिए खाना बना रहे हैं, एक बिल्ली चारों तरफ घूम रही है और अनुराग कश्यप अपने ही घर में एक शांत कोना खोज रहे हैं।''
सैयामी ने आगे लिखा था, ''मुझे फिल्म चोक्ड ऑफर होने से लेकर रिलीज डेट तक तीन साल लगे। उस दौरान मैने उस इंसान को जाना। वो मेरे दोस्त, मेंटर और साउंडिंग बोर्ड बन गए। उसके साथ होगे तो तुम सारा सच जान पाओगे। जब वो आपके काम के साथ प्यार करता है तो वो काफी खुश होता है और अगर नहीं खुश होता तो वो साफ कह देता है। वो इंसान फिल्टर नहीं है। उन्हें विस्की काफी पसंद है, जिसे में कम करने के लिए उन्हें परेशान करती रहती हूं। वो बच्चे जैसे मासूमियत और खुले दिल वाली छवि है जो आज के समय में शायद ही कभी देखी गई हो और इसके बारे में उन्हें खुद भी नहीं पता। ये है अनुराग कश्यप आपके लिए। वो अपने से पहले दूसरे लोगों के लिए आगे रहते हैं।''
सैयामी के इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि किस तरह वो अनुराग की तारीफों के पुल बांध रही हैं और उनकी तारीफ करती दिखाई दे रही है। उनके इस पोस्ट को देखने से पायल के आरोप सारे गलत होते प्रतीत होते है।
बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर घर बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। पायल ने ट्वीट और वीडियो के जरिए उन पर ये घिनौना आरोप लगाया है। बीते सोमवार पायल मुंबई पुलिस के पास अपनी एफआईआर दर्ज कराने गईं थी। वहां महिलाकर्मी न होने के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। खबर है कि आज पायल की एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी हार पर बोले राहुल गांधी