दिलीप साहब की पहली पुण्यतिथि पर पत्नी सायरा का भावुक नोट- ''मुंह फेरकर वापस लेटती हूं तो लगता उन्हें बगल में सोते देखूंगी''

7/6/2022 5:23:45 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कुछ लोग होते हैं जो भले ही इस दुनिया से चले जाएं, लेकिन उनकी यादों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसी ही हस्तियों में से एक हैं दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार, जो भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने पिछले साल 7 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो बेहद अकेली रह गई और उनकी यादों के सहारे अपने हर दिन को बिताती है। अब वह अपने दिलीप साहब की डेथ एनिवर्सरी के एक दिन पहले काफी भावुक हैं और उनकी याद में खास लेटर लिखा है। 
 


दिलीप साहब की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए सायरा बानो ने लेटर में लिखा, मुझे आश्चर्य है कि, आप में से कितने लोग इसे पढ़ रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन के प्यार, जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनके साथ, पल, दिन और कई साल बिताए हैं। यदि आपके साथ आपका जीवनसाथी है, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि, उस खाली जगह को देखकर मैं कैसा महसूस करती होउंगी, जहां मैंने अपने पति के साथ साढ़े 5 दशक से ज्यादा बिताए हैं। मैं मुंह फेरकर वापस सोने की कोशिश करती हूं, मानो ऐसा करके मैं फिर से अपनी आंखें खोलूंगी और उन्हें अपनी बगल में सोते हुए देखूंगी। मुझे उनके गुलाबी गाल सुबह की किरणों में चमकते हुए दिखाई देंगे।''

सायरा ने लिखा- ''निश्चित रूप से मैं सच्चाई जानती हूं। एक ऐसी सच्चाई, जिसे सभी को मानना है। जब आप अपने जीवन में सबसे कीमती लोगों को खो देते हैं, तो मेरा मानना है कि, ये बात आपको सबसे ज्यादा परेशान करती है कि भगवान की मर्जी के आगे आपकी एक नहीं चल सकती। हमारे पास ईश्वर की इच्छा को मानने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है। हालांकि, मुझे यह स्वीकार करना होगा। इसके साथ ही मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि, मेरा और यूसुफ (दिलीप) का साथ 56 साल या उससे ज्यादा तक रहा। पूरी दुनिया अब जानती है कि, मुझे 12 साल की उम्र में उनसे प्यार हो गया था और मैं इस सपने के साथ बड़ी हुई थी कि, वह मेरे लिए परफेक्ट पर्सन हैं। जब मेरा यह सपना सच हुआ, तो मुझे पता था कि, मैं अकेली उनकी फैन नहीं थी और मैं उन महिलाओं की लंबी लाइन में कूद गई थी, जो श्रीमती दिलीप कुमार बनने की उम्मीद कर रही थीं।''

 

सायरा आगे लिखती हैं, ''मैं उनका साथ पाकर बहुत खुश थी, लेकिन साथ ही यह भी जानती थी कि, वह मुझपर पूरा ध्यान नहीं देने वाले हैं। वह अपने काम के प्रति बहुत समर्पित और जुनूनी थे। वह अपनी निजी जिंदगी में अन्य एक्टर्स से अलग थे। देश के पहले सुपरस्टार के रूप में उन्होंने जो पद हासिल किया था, उसके लिए उनके मन में अत्यधिक सम्मान था और उन्होंने सामाजिक कारणों का समर्थन करना व अपने फैंस के लिए एक अच्छा रोल मॉडल बनना अपनी जिम्मेदारी समझी। मैंने अल्लाह को धन्यवाद दिया और धन्यवाद देना जारी रखा, जिसने मुझे एक ऐसे व्यक्ति का उपहार दिया, जो दिल से एक बच्चे की तरह सरल और शुद्ध थे। मैं पागल लग सकती हूं ये कहती हुई कि, वह मेरे लिए जिंदा हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने काम के रूप में हमारे लिए बहुमूल्य विरासत छोड़ी है।''


इसके अलावा सायरा ने दिवंगत पति दिलीप के साथ अपनी कई पुरानी यादें शेयर की। उन्होंने कहा, ''मेरी जिंदगी को कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता, जब वह मेरी आंखों के सामने न हों। अगर किसी ने टेलीविजन चालू कर दिया है और उनकी एक फिल्म स्क्रीन पर चल रही है, अगर कोई ऑडियो डिवाइस चालू है और उन पर फिल्माया गया गाना बज रहा है, तो मेरा स्टाफ उत्सुकता से देखता और सुनता है, लेकिन मैं उनसे जुड़ने से बचती हूं, क्योंकि मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाती। मैं बिना टूटे अपने साहेब की कोई छवि नहीं देख सकती। चाहे वह उनकी किसी फिल्म का लोकप्रिय गीत हो, साक्षात्कार या व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड मैसेज, कहानियों और उनके काम के बारे में व्यक्तिगत यादों से भरी हुई बाते हों, मैं ये सब सुनकर अक्सर भावुक हो जाती हूं।'' 

 

एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा- विडंबना देखिए कि, मैं जानती हूं कि, वो हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे दिल में हैं, लेकिन फिर भी हर सुबह मैं अपनी आंखें इसी विचार से खोलती हूं कि, उन्हें अपने सामने पाउंगी। खैर, भले ही अब दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय से वह हमेशा हमारे जहन में जिंदा रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News