ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटके डायरेक्टर साधु कोकिला, रो-रोकर सुनाई फैंस को दास्तां

4/20/2021 4:27:53 PM

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते केस सभी के लिए चिंता के विषय बना हुआ हैं। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में न तो बेड मिल रहे हैं और न ऑक्सीजन सिलेंडर। कोरोना वैक्सीन में भी कमी आ चुकी है। इसी बीच साउथ के फेमस म्‍यूजिक डायरेक्‍टर साधु कोकिला को भी अपना दर्द बयान किया है। दरअसल साधु का भतीजा कोविड-19 पॉजिटिव है। जिसके लिए ऑक्‍स‍ीजन सिलेंडर के लिए डायरेक्टर को दर-दर भटकना पड़ा।


साधु के बड़े भाई का बेटा संक्रमित है और उसके शरीर में ऑक्सीजन की कमी है। रिपोर्ट्स के अनुसार साधु ने कहा- 'यह बात समझ में आ गई है कि आप सिलेब्रिटी ही क्‍यों न हो, मौजूदा हालात में ये सब किसी काम का नहीं है। एक सिलेब्रिटी होते हुए भी मुझे एक जगह से दूसरी जगह एक सिंगल ऑक्‍सीजन सिलेंडर के लिए भटकना पड़ा। मेरे भाई के बेटे को कोरोना हुआ है। मेरे लिए यह अनुभव मुश्किल भरा रहा है। मैं यही कहना चाहूंगा कि इस बीमारी को हल्‍के में न लें।'


साधु ने आगे कहा- अस्‍पताल में बेड्स की कमी है। ऑक्‍सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। दवाइयों की भी कमी है। संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं और कोरोना से हो रही मौते भी। चारों तरफ बुरे हालात हैं।'


बता दें साधु हाल ही में अपनी फिल्‍म 'लगाम' के मुहूर्त पर पहुंचे थे। जब‍ मीडिया ने उनसे कोरोना कोरोना को लेकर सवाल किया तो उनका दर्द छलक उठा।

 

Content Writer

Parminder Kaur