सब्यसाची मुखर्जी ने जैसलमेर स्कूल की लड़कियों के लिए डिजाइन की यूनिफॉर्म, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

10/16/2020 3:39:52 PM

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची  मुखर्जी ने जैसलमेर के स्कूल स्टूडेंट के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन की हैं। डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल स्टूडेंट्स की उस यूनिफॉर्म में तस्वीर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस सब्यसाची की इस पहल की खूब सराहना भी कर रहे हैं।


सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस का कलर ब्लू और मैरून है। ये मार्डन स्टाइल कुर्ता पैजामा है।  ब्लू कलर की घूटनों तक की फ्रॉक के साथ मैरून कलर की वेस्ट पैंट का मैच है। फ्रॉक पर ब्लॉक प्रिटिंग है जो राजस्थान और गुजरात में बहुत प्रसिद्ध है।  


स्कूल की वेबसाइट की जानकारी के अनुसार इस स्कूल का उद्देश्य पिछड़ी लड़कियों को पढ़ाना ही नहीं बल्कि महिलाओं को स्किल्स सिखाना है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।


सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पर स्कूल गर्ल्स की इस यूनिफॉर्म में फोटोज भी शेयर की है। 


View this post on Instagram

Ajrakh uniforms by Sabyasachi for the Rajkumari Ratnavati Girls School, Jaisalmer, Rajasthan. @dianakelloggarchitects Initiated by Citta @cittaorg @mdaube, a non-profit organisation based in the USA. #Sabyasachi #CittaOrg #CittaIndia #DianaKelloggArchitects #GirlsEducation #TheWorldOfSabyasachi

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial) on

एक और पोस्ट शेयर करते हुए डिजाइनर ने लिखा, मेरा हमेशा से ही विश्वास रहा है कि शिक्षा से बदलाव लाया जा सकता है। खास कर मेरे दिल के सबसे करीब मुद्दों में लड़कियों को शिक्षित करना है। जब मुझे माइकल ड्यूब ने स्कूल यूनिफॉर्म बनाने के लिए सपंर्क किया तो मैं काफी एक्साइटड हो गया। मैं इन ऑउटफिट्स को डिजाइन करते हुए केवल यह सुनिश्चित करना चाहता था कि वे इस क्षेत्र के शिल्प विरासत को प्रतिबिंबत करें।

suman prajapati