दोस्त सुशांत को याद कर भावुक हुए  रूमी जाफरी, बोले-''काश करिश्मा हो जाए और मैं पूछ सकूं, भाई तुमने आखिर ऐसा क्यों

6/6/2021 1:25:01 PM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे इस महीने 1 साल पूरा होने वाला है। सुशांत के करीबी हर पल उन्हें याद करते रहते हैं। हाल ही में सुशांत के दोस्त फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने उन्हें याद किया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रूमी ने कहा-'काश खुदा कोई ऐसा करिश्मा कर दे कि मैं सुशांत को डांट लगा कर पूछ सकूं कि भाई तुमने आखिर ऐसा क्यों किया, क्यों हम सब को छोड़ कर ऐसे ही चले गए।

PunjabKesari

सुशांत मेरे दोस्त जैसा था। वो मुझसे जूनियर भले ही था लेकिन मैंने उससे कई चीजें सीखी हैं। इतना अच्छा इंसान, हमेशा हंसते रहना, काम की बात करना, मेरे घरवालों को अपना परिवार जैसा सम्मान देना और साथ ही एक ऐसा कलाकार जो प्रतिभा से भरा हो बहुत कम लोग ऐसे होते हैं।'

 

PunjabKesari
 

सुशांत की फैमिली के बारे में सोच होता है दुख

रूमी जाफरी ने आगे कहा-'मुझे सुशांत के परिवार के बारे में सोच कर बहुत दुख होता है कि जिन्होंने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया, वो कैसा महसूस करते होंगे। हम कुछ ही दिन से सुशांत को जानते थे लेकिन इतने कम समय में ही दिल का रिश्ता जुड़ गया था।'

PunjabKesari


उसका जाना इंडस्ट्री के लिए लाॅस

अपनी बात जारी रखते हुए फिल्ममेकर ने कहा-'सुशांत का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए तो एक बड़ा लॉस है ही लेकिन मेरे लिए यह निजी क्षति है। मैं उस लड़के को कभी नहीं भूल सकता। भगवान करें जहां भी अब वो हो उन्हें खुश रखें।'

PunjabKesari


लाॅकडाउन में की थी फिल्म की प्लानिंग


उन्होंने कहा- 'मुझे याद है की पिछले साल लॉकडाउन चल रहा था तभी हमने प्लान किया था कि मई के महीने में हम अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। सब जानते हैं कि सुशांत एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक जबरदस्त डांसर भी थे। तभी सुशांत ने मुझसे कहा था कि सर मैं इस गाने में जमकर डांस करूंगा। उससे पहले सुशांत की जितनी भी फिल्में आई थी उनमें सुशांत ने डांस तो किया था लेकिन जैसा वो करने का दम रखते थे, वो वैसा नहीं था। हम उस फिल्म में वो भी पूरा करने वाले थे। हमने साथ में प्लान किया था कि सरकारी गाइड लाइन के हिसाब से कम लोग यूनिट में रखेंगे।'

PunjabKesari

मैं एक इमोशनल आदमी हूं दोबारा कभी नहीम बनाऊंगा फिल्म

रूमी आगे कहते हैं- 'सुशांत की मौत से पहले उसे और रिया को लेकर जो फिल्म बनाई जा रही थी उस कहानी को अब बनाना मेरे लिए नामुमकिन है। मैंने पहले ही बताया था कि सुशांत को ध्यान में रख कर ही वो कहानी लिखी गई थी। अब जब वो ही नहीं रहा तो उस कहानी का कोई मतलब नहीं। वो लड़का और उसका हंसता, खिलखिलाता हुआ चेहरा मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।'

PunjabKesari

बता दें कि साल 2020 में 14 जून को सुशांत अपने घर मृत पाए गए थे। उन्होंने सुसाइड किया था। हालांकि उनके करीबियों और फैंस का मानना है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनका मर्डर किया गया है। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News