टीवी की बहू रुबीना ने इस अंदाज में ''बिग बॉस 14'' के घर में सेलिब्रेट किया करवा चौथ, पति के हाथ से खाना खाकर खोला व्रत
11/5/2020 2:11:33 PM

मुंबई: 4 नवंबर को करवाचौथ के त्यौहार की खूब धूम देखने को मिली। आम से लेकर खास तक सबने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। वहीं बिग बाॅस 14 के घर में भी इसकी धूम देखने को मिली। बिग बाॅस के घर में कैद टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक भी पति अभिन अभिनव शुक्ला की लम्बी उम्र के लिए दुआएं मांगेंगी।
घर के गार्डन एरिया में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला करवा चौथ मनाने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में अभिनव शुक्ला रुबीना दिलाइक का प्यार देखकर इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पति के लिए रुबिना ने सोलह श्रृंगार किया। लुक की बात करें तो रुबीना येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं।
रुबिना ने पति के हाथ से पानी और खाना खाकर व्रत खोला। घर वाले इस सीन को देखकर काफी खुश होते हैं और निक्की के मुंह के वाउ निकलता है। वहीं जैस्मिन दूधो नहाओ पूतो फलो कहती हैं।
बता दें कि साल 2018 में रुबीना दिलाइक ने अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे। रुबीनाऔर अभिनव की शादी शिमला में हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

पानीपत में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की

फिर से पनपने लगा कोरोना, जानें कितने मामले आए पाजीटिव

कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट: 1 मजदूर की मौत, 6 गंभीर; धमाका इतना तेज था कि छत में दरारें पड़ गईं