अभिनव शुक्ला ने पत्नी के लिए रखी शानदार पार्टी, फ्रेंड्स संग रुबिना ने मनाया जीत का जश्न
2/23/2021 9:55:48 AM

मुंबई: 21 फरवरी की रात कोन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था। इस बार टीवी की बहू यानि रुबिना दिलाइक ने इस शो की ट्राॅफी अपने नाम की। वहीं बिग बॉस में जीत हासिल करने के बाद जब रुबिना घर पहुंची तो उनके पति अभिनव शुक्ला और उनकी फैमिली ने एक्ट्रेस को जबरदस्त सरप्राइज दिया।
अभिनव ने पूरे घर को शानदार अंदाज से सजाया है। अपनी जीत को रुबिना ने फैमिली और अपने खास फ्रैंड्स के साथ सेलीब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें रुबिना ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में जो सबसे शानदार तस्वीर है वो है इस केक की। रुबीना के लिए खासतौर से बिग बॉस की ट्रॉफी वाला केक बनवाया गया था।
पार्टी में फैमिली मेंबर्स के अलावा रुबीना और अभिनव के खास दोस्त शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़, और सृष्टि रोड़े शामिल हुए थे।
सभी ने मिलकर जमकर पार्टी की और खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, कि रुबिना और अभिनव ने बिग बॉस 14 में अपना सफर एक साथ शुरु किया था। दोनों को ही शो का स्ट्रोंग कंटेस्टेंट माना जा रहा था। हांलाकि अभिनव शुक्ला ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले ही शो से आउट हो गए थे। रुबिनाआखिर तक टिकी रही और उन्होंने ट्रॅाफी अपने नाम की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश

मोदी सरकार वरिष्ठ कलाकारों को 6000 रुपए महीना दे रही हैं वित्तीय सहायता

भारत के दौरे पर श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकुम लियांगे

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा