''RRR'' की टीम ने मिलकर मनाया ऑस्कर अवार्ड की जीत का जश्न, राम चरण की वाइफ उपासना ने शेयर की तस्वीरें
3/14/2023 3:29:38 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है। बड़ी जीत हासिल करने के बाद फिल्म स्टार्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और इस जीत को आरआरआर की टीम ने मिलकर सेलिब्रेट भी किया। एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फिल्म की टीम अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आरआरआर की टीम ऑस्कर अवॉर्ड की खुशी का जश्न भी जोरों से मना रही हैं। सभी मिलकर एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे है। रूम के खास तरीके से डेकोरेट किया गया है।
बता दें, एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर 24 मार्च 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म के गाने नाटू-नाटू को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस किया था।