Fan Movement: स्टीवन स्पीलबर्ग से अचानक मिल शॉक्ड हुए RRR डायरेक्टर राजामौली, बोले- 'आज भगवान से मिल लिया'
1/15/2023 11:42:35 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. डायरेक्शन की दुनिया में सिक्का जमाने वाले एस. एस. राजामौली आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। एक्टर ने अपने दम पर दुनिया में खास पहचान हासिल की है। हाल ही में आयोजित हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स फंक्शन में राजामौली की फिल्म आर.आर.आर के गाने नाटू नाटू को सम्मान भी मिला, जिसके बाद दुनिया भर से उन्हें प्रशंसा मिल रही है। इस बड़ी अचीवमेंट के बाद डायरेक्टर की मुलाकात स्टीवन स्पीलबर्ग से हुई, जिसे देख उनकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा। इस दौरान स्टीवन ने राजमौली को बधाई भी दी।
स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर राजामौली ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने भगवान से मुलाकात कर ली'। तस्वीरें देखकर समझा जा सकता है कि एस.एस. राजामौली के लिए ये कितना बड़ा मूवमेंट था। तस्वीरों में देखा जा सकता है राजामौली स्टीवन को देखकर चेहरे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी भी मौजूद थे।
I just met GOD!!! ❤️🔥❤️🔥❤️🔥 pic.twitter.com/NYsNgbS8Fw
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 14, 2023
दरअसल, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने एक पार्टी होस्ट की थी जहां स्टीवन स्पीलबर्ग भी पहुंचे थे। इस दौरान एस.एस. राजामौली, स्टीवन स्पीलबर्ग को देखकर चौंक गए। एम.एम. कीरावनी ने जब एकेडमी अवार्ड विजेता स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात की तब स्पीलबर्ग ने उनके गीत नाटू-नाटू की तारीफ की।
And I couldn’t believe it when he said he liked Naatu Naatu ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏 pic.twitter.com/BhZux7rlUK
— mmkeeravaani (@mmkeeravaani) January 14, 2023
कीरावनी ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने कहा उन्हें नाटू-नाटू गीत काफी पसंद आया'।
फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 96,913 अभ्यर्थी सफल