रूपा गांगुली ने सुशांत सुसाइड केस में पूछे वो सवाल जिसने उड़ा रखी है उनकी नींद, आप भी जरूर देखें एक्ट्रेस के ये ट्वीट

7/11/2020 9:33:49 AM

मुंबई: जब से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर आई है तब से ही लोग काफी हैरान है। हर कोई जानना चाहता है कि हमेशा हंसते रहने और मुश्किलों से लड़ने की नसीहत देने वाले सुशांत के दिल में ऐसा कौन-सा गम था जिसने उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। सुशांत के साथ हुई इस घटना से वह बुरी तरह परेशान हैं और लगातार सुशांत को लेकर वह सोशल मीडिया पर आवाज उठा रही हैं।

 

एक्टर के निधन की  खबर ने कइयों की नींदें उड़ा रखी हैं और इनमें से ही एक हैं एक्ट्रेस रूपा गांगुली।रूपा गांगुली आए दिन ट्वीट कर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी बीच एक बार फिर रूपा गांगुली ने ट्विटर पर सुशांत को लेकर ढेर सारे पोस्ट कर डाले हैं। उन्होंने इन ट्वीट में कई अनसुलझे सवाल लिखे हैं और कहा है कि ये वो सवाल हैं जिन्होंने उनकी नींद उड़ा रखी है।

 

इसी के साथ खुद को सुशांत का फैन भी बताया है। उन्हें इस घटना के पीछे मामला कुछ और ही लग रहा, जिसे अब तक खुदकुशी बताया जा रहा है और यह बात वह कई बार कह चुकी हैं। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'एक चीज जो ज्यादातर लोगों को हजम नहीं हो रही कि कोई इतना डेडिकेटेड एक्टर अपनी जिंदगी को इतनी आसानी सें खत्म कैसे कर सकता है। इस सवाल का जवाब अब भी अधूरा है।' इसी के साथ उन्होंने खुद को सुशांत का फैन बताया है।

 

दूसरा सवाल

उन्होंने आगे लिखा है- 'सोशल मीडिया इंटरेस्टिंग जगह है जहां किसी को बहुत सारी जानकारियां मिल सकती हैं। मुझे भी बहुत सारी जानकारियां मिली हैं। खासकर ये सच्चे फैंस मेरी तरह ही इन सवालों पर रिएक्ट कर रहे हैं, जो अब तक अनसुलझे ही हैं।'

 

तीसरा ट्वीट

उन्होंने कहा- 'उनका सपना और उनकी महत्वाकांक्षाएं भी वही थीं जैसा कि बेहतर बनने के लिए हर इंडियन मेहनत करता है। क्या हमें ऐसे सपने देखने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए या अपने बच्चों को नहीं देखने देना चाहिए इस डर से कि किसी अनजान ताकतों के बीच फंस न जाए? इस सच को बाहर लाना जरूरी है।'

 

चौथा ट्वीट 


उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है-'नेपोटिज्म अलग-अलग क्षेत्रों में रिश्तेदारों के साथ पक्षपात पर आधारित है। क्या यह सच में इतनी अच्छी बात है कि किसी का भविष्य खराब कर दे? '

पांचवा ट्वीट

'लोग और पीआर फेक न्यूज और पेड न्यूज चला रहे। प्लीज, ऐसा मत सोचिए कि हम आम लोग बेवकूफ हैं और आपकी काल्पनिक बातों में पड़ जाएंगे। सच सामने आएगा। हमने एक बेटा खोया है।'


 

छट्ठा ट्वीट


रूपा गांगुली ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है- 'बॉलीवुड का मतलब केवल मुंबई नहीं है। यह हमारे देश का गर्व है। यदि इंडस्ट्री के हम साथी प्रफेशनल्स सीबीआई जांच के लिए साथ आगे आएंगे तो हमें इस बारे में जल्द पता लगेगा जो हम सबके लिए जरूरी है।'

 

उन्होंने ट्वीट में लिखा है- 'ये वो सवाल हैं जो हमें सोने नहीं दे रहे। इन सवालों ने एक सच्चे फैंस की नींद उड़ा दी है।'

 

उन्होंने सुशांत की हाइट, सीलिंग फैन की हाइट और इस वजह से पंखे से लटकने की असंभवानाओं पर लिखते हुए मामले में सीबीआई जांच की एक बार फिर से डिमांड की है।

 

 

उन्होंने लिखा है- 'एक और सवाल, जब चाबी कम्प्यूटराइज्ड थी तो उन्होंने चाबी बनाने वाले को कैसे बुलाया गया, जिसने इतनी आसानी से और इतनी जल्दी बना भी दिया।'

इसके साथ ही रूपा गांगुली ने महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते लिए लिखा-'उनके इलाज वाले पेपर्स वहीं उनके पास पड़े थे। कोई अपने मेडिकल डॉक्युमेंट्स ऐसे क्यों रखेगा?'

 

कमजोर दुपट्टे से खुदकुशी पर उठाया सवाल 

उन्होंने अपने ट्वीट में उस कमजोर दुपट्टे से खुदकुशी पर भी सवाल उठाया है और लिखा है कि इंटरनेट पर नजर आईं तस्वीरें इस बात का सबूत हैं यह किसी रस्सी से किया गया है।

रूपा गांगुली ने लिखा-'क्या हम उनकी बॉडी की उंगलियों को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचे हैं?'

बता दें कि रूपा गांगुली लगातार सुशांत के सुसाइड के बाद से ट्विटर पर एक्टिव हैं। वह लगातार उनके लिए सीबीआई डजांच की मांग कर रही हैं। सुशांत ने पिछले महीने 14 जून को खुदकुशी की थी। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनके लिए सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे, क्योंकि उनके बहुत सारे फैन्स को लग रहा है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की है बल्कि यह एक प्लांड मर्डर है। वहीं मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ में जुटी है। अब तक सुशांत के परिवार, संदीप सिंह, रयूमर्ड गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, संजय लीला भंसाली समेत कई लोगों से पूछताछ हो गई है। 
 

Smita Sharma